Kanpur Girl Student Suicide: कानपुर में BSC की छात्रा ने लगाई फाँसी, सुसाइड नोट में लिखा ‘आज मरने से पहले मैंने अपनी खिड़की से देखा और…
Kanpur Girl Student Suicide: कानपुर के नौबस्ता के आवास विकास हँसपुरम में BSC की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली…
कानपुर: Kanpur Girl Student Suicide- यूपी के कानपुर में एक BSC की छात्रा ने फाँसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्रा ने अपने एक रजिस्टर में सुसाइड नोट लिखा जो मन को बहुत ही विचलित कर देने वाला है।
छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा “आज मरने से पहले मैं सोकर उठी, मैंने आख़िरी बार आज़ सूरज को आसमान में चमकते हुए देखा, मैंने आज आख़िरी बार अपने गुलदस्ते में लगे फूल के पौधे को देखे, जिन्हें मैं पिछले काफ़ी समय से बढ़ते हुए देख रही थी। आज मैंने मरने से पहले अपनी खिड़की से देखा….(Kanpur Girl Student Suicide)
जिस खिड़की से मैं बचपन से देखते हुए चली आ रही हूँ। आज आँख बन्द करने के बाद अचानक मेरे सामने बचपन की सारी यादें सामने आ गयी। छात्रा ने बचपन की यादों की कल्पना करते हुए लिखा ‘आज मैंने अपने लिये नाश्ता बनाकर खाया। मैंने आज अपने छोटे भाई को स्कूल जाते हुए देखा। मैंने अपनी माँ का चेहरा देखा, माँ खाना बनाने जा रही थी…। (Kanpur Girl Student Suicide)
यह घटना कानपुर, नौबस्ता के आवास विकास हँसपुरम में जहाँ एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हँसपुराम निवासी मृतक छात्रा के पिता राकेश यादव की घर के ही पास ही किताबों की दुकान है। इनके परिवार में इनकी पत्नी सुषमा, 17 वर्षीय पुत्री कोमल और बेटा शिवम है। (Kanpur Girl Student Suicide)
शिवम उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर है। और फ़िलहाल शिवम की तैनाती लखनऊ की PAC 35 वाहिनी में है। मृतक छात्रा के पिता राकेश ने बताया कि “कोमल एस.जे महाविद्यालय में BSC प्रथम वर्ष की छात्रा थी। और पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव में चल रही थी। कुछ भी पूछने पर कोमल एकदम ग़ुस्सा हो जाती थी। (Kanpur Girl Student Suicide)
सोमवार की दोपहर को जब उनकी पत्नी उन्हें खाना देने दुकान पर आयी थी तो पीछे से कोमल ने ऐसा क़दम उठा लिया। जब पत्नी वापस घर लौटी तो अन्दर से दरवाज़ा बन्द था। काफ़ी देर तक दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी जब अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला तो…
उनकी पत्नी सीढ़ी लगाकर खिड़की से कमरे में देखा तो कमरे में बेटी का शव साड़ी के सहारे फन्दे पर लटक रहा था।” इस संबंध में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डेय ने बताया कि “छात्रा के रजिस्टर से एक सुसाइड नोट मिला है। (Kanpur Girl Student Suicide)
हालाँकि सुसाइड नोट में छात्रा नेआत्महत्या की कोई वजह नहीं लिखी। लेकिन परिजनों ने छात्रा के मानसिक तनाव में रहने की जानकारी दी है। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है, और छात्रा के आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।” (Kanpur Girl Student Suicide)
ये भी पढ़ें: शाहजहाँपुर में फ़रियादी ने खुद को लगाई आग, सुनवायी न होने से नाराज़ होकर एसपी कार्यालय के बाहर लगायी आग