Kanpur News: कानपुर सपा महिला विधायक नसीम सौलंकी को धमकाने वाला कथित भाजपा नेता गिरफ़्तार

Kanpur News:

कानपुर: Kanpur News- कानपुर कमिश्नरेट की स्वरूप नगर पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा से नव निर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी को फ़ोन पर धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में कथित बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ़्तार कर लिया है। खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्डा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी से फ़ोन बात करते हुए उनके और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस बातचीत की 2 ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Kanpur News

स्वरूप नगर पुलिस ने वायरल इन वायरल ऑडियो क्लिप्स को संज्ञान लेते ही देर रात कथित भाजपा नेता धीरज चड्डा को  अरेस्ट कर लिया है। आपको बता दें कि कल गुरुवार को भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने सपा महिला विधायक नसीम सोलंकी को फ़ोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी थी, और सपा मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। (Kanpur News)

धीरज चड्ढा और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच हुई बातचीत के 2 ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वायरल हुए ऑडियो क्लिप्स के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि गुरुवार रात को सपा नेताओं ने इस मामले को लेकर स्वरूप नगर थाने का घेराव करते हुए बीजेपी नेता धीरज चड्ढा के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग की थी।

सपा नेताओं का आक्रोश और हंगामा देख पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया और पुलिस धीरज चड्ढा की खोज में जुट  गयी थी। पुलिस देर रात बीजेपी नेता कहे जाने वाले धीरज धीरज चड्ढा के घर दबिश देने पहुँची, लेकिन धीरज चड्ढा पहले ही घर से फ़रार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने देर रात लगभग 8 से 10 स्थानों पर छापेमारी की। (Kanpur News)

पुलिस की छापेमारी के दौरान विनायकपुर में एक घर से आरोपी धीरज चड्ढा को अरेस्ट कर लिया गया। उधर मामले को तूल पकड़ता देख इस प्रकरण पर बीजेपी के कानपुर ज़िलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने धीरज चड्ढा के बीजेपी नेता होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि खुद को बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रवक्ता बताने वाले धीरज की शक्ल तक नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वह न तो पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं और न ही वे फ़िलहाल पार्टी के किसी पद पर हैं। (Kanpur News)

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अब्बास अंसारी की भूमि पर पीएम आवासों के निर्माण पर स्टे, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्तिथि पर भी जताई चिन्ता

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...