Karnataka 2 BJP Workers Arrested: कर्नाटक में ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ़्तार

Karnataka 2 BJP Workers Arrested: कर्नाटक में ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाने वाले आरोपियों ने अरेस्टिंग से पहले कहा था कि “जब वे नारे लगा रहे थे तो उनके मुँह से ग़लती से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की बजाये ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ निकल गया था। इसीलिये भ्रम की स्तिथि पैदा हो गयी थी…”

 

बेंगलुरु: Karnataka 2 BJP Workers Arrested- कर्नाटक के मांड्या में पुलिस ने ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाने वाले 2 बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है। मंगलवार को मांड्या पुलिस ने इन दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं को नवम्बर माह वर्ष 2022 में मांड्या शहर में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

Karnataka 2 BJP Workers Arrested

गिरफ़्तार हुए दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहचान धनायकापुरा निवासी रवि व मांड्या निवासी शिव कुमार आराध्या के रूप में हुई है। अधिवक्ता कन्नामबड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगने वाली वायरल वीडियो के आधार पर डेढ़ साल पहले शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन गिरफ़्तारी अब हुई है। (Karnataka 2 BJP Workers Arrested)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, कर्नाटक के गृहमन्त्री जी.परमेश्वर ने मंगलवार को इस इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जब बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाये थे, उस समय कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी। जिन्हें मांड्या पुलिस ने अब गिरफ़्तार कर लिया है।” (Karnataka 2 BJP Workers Arrested)

जब कर्नाटक के गृहमन्त्री से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि “यें गिरफ़्तारियां अब डेढ़ साल बाद क्यों की गयी? तो इस पर उन्होंने कहा कि “उन्हें इस मामले की ज़्यादा जानकारी जानकारी नहीं है। लेकिन यह घटना उस समय की है, जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी, लेकिन उस समय की बीजेपी सरकार ने इन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं क्यों नहीं की थी?” (Karnataka 2 BJP Workers Arrested)

जबकि गिरफ़्तारी होने से पहले पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले आरोपियों रवि और आराध्या ने कहा था कि वे तो कट्टर बीजेपी/आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता हैं, वे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हैं, लेकिन कभी ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे नहीं लगायेंगे।” (Karnataka 2 BJP Workers Arrested)

जब वे नारे लगा रहे थे तो उनके मुँह से ग़लती से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की बजाये ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ निकल गया था। इसीलिये भ्रम की स्तिथि पैदा हो गयी थी। (Karnataka 2 BJP Workers Arrested)
ये भी पढ़ें: शाहजहाँपुर में फ़रियादी ने खुद को लगाई आग, सुनवायी न होने से नाराज़ होकर एसपी कार्यालय के बाहर लगायी आग

You may also like...