Kunwar Champion News: बीजेपी नेता कुँवर चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, विधायक के आवास पर फ़ायरिंग के मामले में हुए थे गिरफ़्तार
Kunwar Champion News:
उत्तराखंड: Kunwar Champion News- उत्तराखण्ड के खानपुर से पूर्व विधायक व बीजेपी नेता कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस अवसर पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए सुनवायी के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दें कि पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को ख़ानपुर से मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर फ़ायरिंग करने और मारपीट किये जाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया था। बीजेपी नेता कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज कोट में पेश किया गया था। जहाँ से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया है।
बीजेपी नेता कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ ख़ानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बँगले पर आये थे और उनके समर्थकों ने यहाँ अंधाधुंध फ़ायरिंग की घटना को घटना को अंजाम दिया था। (Kunwar Champion News)
इस दौरान जब अपने बँगले पर हुई इस फ़ायरिंग की घटना से वर्तमान विधायक उमेश कुमार भी हाथ में पिस्टल लेकर कुँवर प्रणव चैंपियन से बदला लेने के लिये जाने लगे तो उनके समर्थकों व पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ख़ानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच तीख़ी बयानबाज़ी चल रही थी, जो हाल ही में 25 जनवरी को हिंसक झड़प में बदल गयी थी। (Kunwar Champion News)
ये भी पढ़ें: BJP विधायक का चैलेंज ‘अगर सिर्फ़ 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो तो यूपी के सारे मुल्ले साफ़ हो जायेंगे
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।