Kurukshetra Mass Murder: कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने एक ही परिवार के 5 लोगों का गला काटा, 4 की मृत्यु और एक की हालत गम्भीर

Kurukshetra Mass Murder: कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने एक ही परिवार के 5 लोगों का गला काटा, 4 की मृत्यु और एक की हालत गम्भीर

 

कुरुक्षेत्र: Kurukshetra Mass Murder-एक दिल दहलाने वाली हरियाणा के कुरुक्षेत्र से, जहाँ पर बदमाशों ने एक ही परिवार के 5 लोगों के तेज़ धारधार हथियार से गला काटने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत अति गम्भीर बतायी जा रही है।

Kurukshetra Mass Murder

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सीन ऑफ़ क्राइम टीम को मौक़े पर बुलाकर घटना की बारीकी से जाँच पड़ताल में जुट गयी है। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प से मच गया है। (Kurukshetra Mass Murder)

जानकारी के अनुसार, यह मामला शाहबाद के यारा गाँव का है, इस गाँव के एक परिवार के मुखिया नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित, पुत्र दुष्यंत, पुत्रवधू अमृत कौर और उनका पोता केशव रात में अपने घर में सोये हुए थे। परिवार का मुखिया नैब सिंह व उनकी पत्नी इमरित नीचे रूम में सोए थे, जबकि उनका बेटा दुष्यंत और अपनी पत्नी अपने बेटे केशव के साथ पहली मंज़िल पर बने कमरे में सोये हुए थे।

लेकिन जब आज रविवार की सुबह पड़ोसियों को 08:00 बजे तक भी उनके घर में किसी भी प्रकार की हलचल सुनाई नहीं दी तो पड़ोसियों को कुछ शक सा हुआ, पड़ोसियों ने नैब सिंह के घर का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन जब बहुत देर तक गेट खटखटाने के बाद भी घर से कोई तक नहीं आयी तो लोगों ने घर का दरवाज़ा तोड़कर अन्दर देखा। (Kurukshetra Mass Murder)

घर के अन्दर लोगों ने जो मंज़र देखा वह बहुत ही दिल दहलाने वाला था। घर का मुखिया नैब सिंह और उनकी पत्नी इमरित का शव ख़ून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे, दोनों के गलों पर कट के निशान थे, किसी तेज़ धारधार हथियार से इनके गले काटे हुए थे।

इसके बाद जब लोगों घर की पहली मंज़िल पर जाकर देखा तो नैब सिंह का पुत्र दुष्यंत, दुष्यंत की पत्नी अमृत कौर और उसका पुत्र केशव भी अति गम्भीर हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस और तीनों घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। (Kurukshetra Mass Murder)

लेकिन उपचार के दौरान दुष्यंत और उसकी अमृत कौर ने भी दम तोड़ दिया, जबकि उनके बेटे की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है। हालाँकि इस जघन्य हत्याकाण्ड को किसने अन्जाम दिया और क्यों अन्जाम दिया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर के पद पर तैनात थे और उनका बेटा दुष्यंत शाहबाद की कोर्ट में में कार्य करता था। (Kurukshetra Mass Murder)

स्रोत: Hari Bhoomi

ये भी पढ़ें: झारखण्ड: बालिका गृह कांड के यौन शोषण मामले में नया ख़ुलासा,घर जाना है तो पहले बनाओ संबंध

You may also like...