Kutch Crime News: गुजरात में 5 पुलिस वालों सहित 19 लोगों पर हुआ अपहरण और अवैध वसूली का केस दर्ज, 2 SP भी हैं शामिल

Kutch Crime News: गुजरात के कच्छ के गाँधी धाम निवासी परमानद सीरवानी नाम के एक व्यक्ति ने वर्ष-2015 दिसम्बर माह में अपहरण व ज़बरन वसूली के एक मामले में कम्पनी के 2 मालिकों और 11 अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन…

 

गाँधीनगर: Kutch Crime News- गुजरात के कच्छ जनपद में एक कम्पनी के कर्मचारी के अपहरण व अवैध वसूली के एक मामले में 2 एस.पी, 3 अन्य वरिष्ठ पुलिस सहित 19 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगायी हुई थी।

Kutch Crime News

अब रोक हटने के लगभग 1 माह बाद CID ने बृहस्पतिवार को Electrotherm Limited के मालिकों, 2 पुलिस अधीक्षकों, 1 उप-निरीक्षक और 3 उपाधीक्षकों सहित 19 लोगों के विरुद्ध अपहरण और ज़बरन वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। (Kutch Crime News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, CID द्वारा जारी की गयी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कच्छ जनपद के गाँधी धाम निवासी परमानद सीरवानी नाम के एक व्यक्ति ने वर्ष-2015 दिसम्बर माह में अपहरण व ज़बरन वसूली के एक मामले में कम्पनी के 2 मालिकों और 11 अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी। (Kutch Crime News)

शिकायतकर्ता परमानद सीरवानी ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों से भी सम्पर्क किया था, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई परमानद सीरवानी ने हाईकोर्ट की शरण ली। इसके बाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश था….

परन्तु आरोपियों को उच्चतम न्यायालय से राहत मिल गयी थी, लेकिन माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष 16 जनवरी को रोक हटा ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जाँच एजेंसी ने अपनी विज्ञप्ति में आरोपी पुलिस अधिकारियों की इस मामले में क्या भूमिका रही? इस बात का ख़ुलासा नहीं किया गया। (Kutch Crime News)
यह भी पढ़ें: 400 गायों के शवों से पटा मिला जंगल, गायों पर राजनीति करने वालों की मौज और गायों की हो रही भूख प्यास से मौत

You may also like...