Lucknow ANM Vaccination Mistake: अजब ग़ज़ब- एएनएम ने बच्चे की जगह माँ को ही लगा दिया टीका, बच्चे के माँ-बाप ने हँगामा किया तो उसी सिरींज…
Lucknow ANM Vaccination Mistake: एएनएम इतनी व्यस्त थी कि उसने पर्चे में यह देखे बिना ही कि टीका लगना किसको है..? कथित तौर पर टीका बच्चे की जगह उसकी माँ को ही लगा दिया…
लखनऊ: Lucknow ANM Vaccination Mistake- एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आयी है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से, जहाँ कथित तौर पर एक हॉस्पिटल में एक एएनएम ने बिना पर्चा देखे ही 3 माह के बच्चे की बजाये उसकी माँ को ही टीका लगा दिया।
आरोप है कि जब बच्चे के माँ बाप ने एएनएम की इस लापरवाही पर हँगामा खड़ा किया तो कथित तौर पर एएनएम ने दूसरी ग़लती करते हुए उसी सिरींज से बच्चे को भी टीका लगा दिया गया। इसके बाद परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। (Lucknow ANM Vaccination Mistake)
‘द लल्लन टॉप’ की एक रिपोर्ट में इण्डिया टुडे से जुड़े पत्रकार आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि यह मामला लखनऊ के अलीगंज के CHC केन्द्र का है। यहाँ मड़ियांव निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने 3 माह के बच्चे का टीकाकरण कराने आये थे। (Lucknow ANM Vaccination Mistake)
उन्होंने पहले OPD का पर्चा बनवाया, इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें टीकाकरण के लिये एएनएम के पास भेज दिया। बच्चे की माँ ने पर्चा वैक्सीन रूम में एएनएम को दे दिया, लेकिन कथित तौर पर एएनएम इतनी व्यस्त थी कि उसने पर्चे में यह देखे बिना ही कि टीका लगना किसको है..?
कथित तौर पर टीका बच्चे की जगह उसकी माँ को ही लगा दिया। शायद इस दौरान माँ बच्चे को टीका लगते न देख पाती हो और उसने अपना मुँह घुमा लिया हो? बच्चे की माँ को पता तब चला जब उसको सुई चुभी और उसने चीख मारते हुए अपनी बाँह झटक दी। (Lucknow ANM Vaccination Mistake)
बाँह झटकते ही सुई बच्चे की माँ के हाथ में भी चुभ गयी और हाथ से ख़ून निकलने लगा। बताया जा रहा है कि फ़िर एएनएम ने उसी सिरींज से ही बच्चे को भी टीका लगा दिया। इसके बाद बच्चे के माँ बाप ने हॉस्पिटल में हँगामा खड़ा कर दिया। (Lucknow ANM Vaccination Mistake)
बच्चे के माँ बाप ने इसकी लिखित शिकायत CHC प्रभारी से की। CHC प्रभारी ने परिजनों को मामले पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शान्त कराया, और एक जाँच कमेटी बनाकर मामले की जाँच कराने की बात कही। (Lucknow ANM Vaccination Mistake)
ये भी पढ़ें: MSC पास युवक को ग्रुप D में भी नहीं मिली नौकरी तो हताशा में ज़हर खाकर कर ली आत्महत्या