Ludhiana Crime News: यूपी के युवक को पंजाब में हुई फाँसी की सज़ा, 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उतार दिया था मौत के घाट

Ludhiana Crime News:

लुधियाना (पंजाब): Ludhiana Crime News- लुधियाना की ज़िला कोर्ट ने एक 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या किये जाने के एक मामले में उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जनपद निवासी आरोपी सोनू को फाँसी की सज़ा सुनायी है। लुधियाना पॉक्सो कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फ़ास्ट ट्रैक अमरजीत सिंह ने यह फ़ैसला सुनाया है।

Ludhiana Crime News

बच्ची के पोस्टमार्टम से पता चला है कि यूपी निवासी आरोपी सोनू ने 4 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि मासूम बच्ची के निजी अंगों से ख़ूनन भी बह रहा था। जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची का शव एक बेड बॉक्स में मिला था। (Ludhiana Crime News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, एक वर्ष पूर्व जब एक 4 वर्ष की बच्ची ग़ायब हो गयी तो कुछ घंटों बाद बच्ची का शव रात के समय एक घर में रखे बेड बॉक्स में मिला था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सोनू किसी बहाने से मासूम बच्ची को कमरे पर ले गया था। जहाँ आरोपी ने पहले मासूम बच्ची के साथ रेप किया फ़िर उसकी हत्या करके डेड बॉडी को बेड बॉक्स में छुपा दिया था।

जानकारी के अनुसार, इस सम्बन्ध में वकील राजेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला वर्ष-2023 का है। जब उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जनपद निवासी सोनू नाम के एक युवक ने 4 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। अब कोर्ट इस मामले में हत्यारोपी युवक को फाँसी की सज़ा सुनायी है। (Ludhiana Crime News)

हत्यारोपी युवक के बारे में पता चला है कि आरोपी युवक सोनू दिसम्बर माह वर्ष- 2023 में अपने भाई अशोक के पास रहने पंजाब आया था। आरोपी सोनू का भाई इसी घटना क्षेत्र में ही अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफलिंग का काम करता था। सोनू 4 वर्षीय बच्ची को बच्ची की दादी की चाय की दुकान से कुछ ख़रीदने के बहाने ले गया था। लेकिन फ़िर बच्ची ग़ायब हो गयी थी।

जब सुबह से दोपहर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो बच्ची के परिवार वालों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते बच्ची की तलाश करनी शुरु कर दी। जब काफ़ी तलाश करने के बाद भी बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (Ludhiana Crime News)

पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे चेक किये तो वहीं पर रह रहा एक युवक सोनू बच्ची का हाथ पकड़कर कमरे में ले जाता हुआ दिखायी दिया। जब पुलिस और परिजन उस कमरे में गये तो बच्ची का शव बेड के बॉक्स में पड़ा मिला।

न्यूज़ स्रोत: tv9hindi

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी सरकार ने की ईद की छुट्टी रद्द, हरियाणा के इतिहास में हो रहा है ऐसा पहली बार

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...