Madhubani Crime News: बिहार के दरभंगा में व्यक्ति ने पत्नी, सास और 2 बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला, 2 बच्चों ने छुपकर बचाई जान

Madhubani Crime News: दरभंगा के मधुबनी में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और 2 बच्चों की पीट पीटकर हत्या कर दी। जब व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को मार रहा था तो बुज़ुर्गों सास जान बचाकर भागने लगी तो…

 

दरभंगा: Madhubani Crime News- (11 मई 2024) आज जहाँ एक ओर यूपी के सीतापुर में एक युवक ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की पीट पीटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी ही सनसनीखेज़ घटना हुई बिहार के दरभंगा में।

Madhubani Crime News

बता दें कि दरभंगा के मधुबनी में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और 2 बच्चों की पीट पीटकर हत्या कर दी। जब व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को मार रहा था तो बुज़ुर्गों सास जान बचाकर भागने लगी तो उसे भी पेड़ में सिर पटककर मौत के घाट उतार दिया। (Madhubani Crime News)

हालाँकि इस दौरान हैवान बने व्यक्ति के 2 बच्चों ने किसी तरह से कम्बल में छुपकर अपनी जान बचायी। जबकि आरोपी बाप ने सोचा था कि बच्चे घर से भाग गये हैं। घर के 4 सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारोपी रात में ही घर से फ़रार हो गया। (Madhubani Crime News)

लेकिन दहशत में 2 बच्चे सुबह तक कम्बल में छुपे रहे और फ़िर सुबह डरते डरते घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी दी। लोगों ने इसकी सूचना व पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही झंझारपुर DSP पवन कुमार सिंह मय पुलिस फ़ोर्स के घटनास्थल पहुँचे। (Madhubani Crime News)

पुलिस ने चारों शवों को अपने क़ब्ज़े में लिया और छुपककर अपनी जान बचाने वाले बच्चों को उनके रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने 4 हत्याओं का मामला दर्ज करके सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है और अब पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। (Madhubani Crime News)
ये भी पढ़ें: सीतापुर में युवक ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की हथोड़े मारकर की हत्या, खुद भी गोली मारकर की आत्महत्या

You may also like...