MahaKumbha 2025 Is Over: UP DGP प्रशान्त कुमार ने कहा ‘कि महाकुम्भ बिना किसी हादसे के हुआ सम्पन्न, बयान पर हुए सवाल खड़े
MahaKumbha 2025 Is Over:
लखनऊ: MahaKumbha 2025 Is Over- आज महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान है. आज से महाकुंभ खत्म हो जाएगा. शुक्रवार 27 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ समापन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल शामिल हो सकती हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के के DGP प्रशान्त कुमार ने महाकुंभ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग और कार्यों की जमकर सराहना की, लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसी बात कही जिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, DGP प्रशान्त कुमार ने कहा कि “महाकुंभ बिना किसी हादसे के सम्पन्न हुआ”। जबकि मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 37 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी, जिसका ज़िक्र स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भी किया था। विदित हो कि मौनी अमावस्या की भगदड़ पर विपक्ष ने प्रदेश की योगी सरकार को घेरा भी था और कहा था कि प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। (MahaKumbha 2025 Is Over)
संसद में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि “उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही से ये हादसा हुआ। जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गयी है, उनके शव पोस्टमार्टम हाउस व हॉस्पिटल्स में पड़े हैं तो सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भरकर पुष्प वर्षा की। यह कैसी सनातनी परम्परा है? भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं और उन सबको JCB मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से उठवाया गया। कोई नहीं जानता कि उन्हें कहाँ फेंका गया है। ये सब हादसा छिपाने के लिये किया गया।”
वहीं हादसे के लगभग 15 दिनों के बाद अब खुद उत्तर प्रदेश के DGP प्रशान्त कुमार ने भी स्वीकार किया था कि हमसे एक ग़लती हुई थी, जिस वजह से मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी। वहीं अब महाशिवरात्रि पर DGP प्रशान्त कुमार ने तो किसी भी हादसे की बात से इनकार कर दिया। आखिरी अमृत स्नान के बीच DGP प्रशान्त कुमार ने कहा कि “पूरे प्रदेश में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव मन्दिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। (MahaKumbha 2025 Is Over)
आज महाकुंभ का अन्तिम दिन है, और 45 दिनों में प्रयागराज में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार’ हमने भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा और तकनीकी दृष्टि से एक अभूतपूर्व मॉडल प्रस्तुत किया है। सभी एजेंसियों के सहयोग से हम अभूतपूर्व प्रदर्शन करने में सफ़ल रहे। अयोध्या, वाराणसी व विंध्यवासिनी देवी जैसे धार्मिक स्थलों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे, जो प्रयागराज में स्नान करने के बाद दर्शन के लिये गये। (MahaKumbha 2025 Is Over)
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि “महाकुंभ (2025) बिना किसी बड़े हादसे के सम्पन्न हुआ। हमने रेलवे के साथ तालमेल बनाकर काम किया है। स्नान के दिनों में 5 लाख से अधिक लोगों ने रेल सेवाओं का उपयोग किया। जबकि अन्य दिनों में यह संख्या 3 से 4 लाख रही। हमें पूरी आस्था थी और जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह हमारे लिए एक चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर था। हमारे सुरक्षाकर्मी 45 दिनों तक मैदान में सक्रिय रहे।” (MahaKumbha 2025 Is Over)
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।