Maharashtra Poisonous Prasad Incident: महाराष्ट्र में ज़हरीला प्रसाद खाने से 600 लोगों की तबियत हुई ख़राब,सड़क पर ही मरीजों को दिया गया ग्लूकोज़

Maharashtra Poisonous Prasad Incident: महाराष्ट्र के बुलगाणा जनपद की तहसील लोनार के गाँव सोमथाना/खापरखेड में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद बाँटा गया था, जिसे खाते ही…

 

बुलगाना: Maharashtra Poisonous Prasad Incident- महाराष्ट्र के बुलगाणा में ज़हरीला प्रसाद खाने से कम से कम 600 लोगों की हालत बिगड़ने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार महाराष्ट्र के बुलगाणा जनपद की तहसील लोनार के गाँव सोमथाना/खापरखेड में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद बाँटा गया था, जिसे खाते ही लगभग 600 लोगों की हालत बिगड़ गयी।

Maharashtra Poisonous Prasad Incident

सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचकर प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए ज़हर से प्रभावित मरीजों लोगों को हॉस्पिटल पहुँचाया। मीडिया रिपोर्ट्स में ज़िला प्रशासन के हवाले से बताया जा रहा है कि बी.बी ग्रामीण हॉस्पिटल, मेहकर ग्रामीण हॉस्पिटल, लोनार ग्रामीण हॉस्पिटल के अलावा कुछ अन्य निजी हॉस्पिलों में भी मरीजों को भर्ती कराया गया है। (Maharashtra Poisonous Prasad Incident)

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हालत बिगड़ने से चिकित्सीय सुविधाएं भी लड़खड़ा गयी थी, बहुत से मरीजों को सड़क पर ही ग्लूकोज़ की बोतलें चढ़ाई गयी हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ‘गिरिराज सिंग के नाम से खुली झटका मीट की दुकान, सांसद गिरिराज खुद कर रहे झटका मीट का प्रचार

You may also like...