Meerut News: मेरठ में मांझा ख़रीदकर जा रहे बाइक सवार की चाइनीज़ मांझे से ही गला कटकर मौत

Meerut News: मेरठ में मांझा ख़रीदकर जा रहे बाइक सवार की चाइनीज़ मांझे से ही गला कटकर मौत

मेरठ: Meerut News- यूपी के मेरठ में कल सोमवार की शाम चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार,  मेरठ के गाँव कमालपुर निवासी सुहैल व नवाज़िश सोमवार को मेरठ के गोला कुआं स्थित पतंग बाज़ार से चाइनीज़ मांझा ख़रीदकर अपने गाँव वापस लौट रहे थे।

Meerut News

इस घटना के बाद मेरठ की पुलिस हरकत में आयी और चाइनीज़ मांझा बेचने के आरोप में 3 व्यापारियों को अरेस्ट कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 बोरी में भरे चरखी चाइनीज़ मांझा भी बरामद किये गये हैं। (Meerut News)

घटना के बाद आनन फानन में पुलिस अधिकारियों ने चाइनीज़ मांझे के विरुद्ध पूरे ज़िले में छापेमारी अभियान चलाया। बता दें कि अभी 4 दिन पूर्व हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में भी इसी प्रकार से बाइक सवार अशोक की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के बाद यहाँ भी छापेमारी कर पुलिस ने 170 पेटी चाइनीज़ मांझा ज़ब्त किया था।

अक्सर देखने में आता है कि जब कहीं ऐसी दुर्घटना होती है शासन-प्रशासन तभी चायनीज़ मांझे के विरुद्ध छापेमारी का अभियान चलाता है, अन्यथा बाज़ारों में 12 महीने धलल्ले से चाइनीज़ मांझे का व्यापार होता रहता है। अगर शासन प्रशासन लगातार इस ख़तरनाक चाइनीज़ मांझे के विरुद्ध अभियान चलाये तो ऐसी दुर्घटनाओं में बहुत कमी आ जाये। (Meerut News)

स्रोत: ndtv

ये भी पढ़ें: तिब्बत में आये विनाशकारी भूकंप में अब तक 53 लोगों की मौत होने की ख़बर

हमारे व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...