Meta Action On T Raja: मेटा ने माना बीजेपी नेता टी राजा सिंह को ख़तरनाक व्यक्ति, हटा दिये उनके सब फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स

Meta Action On T Raja:

हैदराबाद: Meta Action On T Raja- फेसबुक व इंस्टाग्राम की मूल कम्पनी Meta ने बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह से सम्बंधित 2 फेसबुक पेज व 3 इंस्टाग्राम एकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि 2 सप्ताह पूर्व ‘इण्डिया हेट लैब’ (IHL) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस्लाम धर्म और ईसाई धर्म के विरुद्ध अभद्र और आपत्तिजनक भाषा के प्रसार से सम्बंधित रिपोर्ट जारी की गयी थी।

Meta Action On T Raja

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इसके आधार पर Meta ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह से जुड़े एक मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स वाले 2 फेसबुक पेज व 1 लाख 55 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स वाले 3 इंस्टाग्राम एकाउंट्स अपने प्लेटफॉर्म्स से हटा दिये हैं। बताया जा रहा है कि फेसबुक/इंस्टाग्राम पर प्रतिबन्ध के बावजूद भी नई IDs बनाकर उन पर भड़काऊ पोस्ट्स की जा रही थी। (Meta Action On T Raja)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, टी राजा सिंह को Meta की ख़तरनाक व्यक्ति व संगठन नीति के अंतर्गत वर्ष-2020 में फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिबन्धित कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद इन्होंने और इनके समर्थकों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नई नई IDs बनाकर मुस्लिमों और ईसाइयों के विरुद्ध भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट्स शेयर करना जारी रखा।

Meta Action On T Raja

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि टी राजा सिंह ने देशभर के कार्यक्रमों में 32 नफ़रत भरे भाषण दिये हैं, जिस में से 22 ऐसे मामले शामिल हैं जहाँ उन्होंने स्पष्ट रूप से हिंसा भड़कायी और मुस्लिमों व ईसाइयों के विरुद्ध ख़ुलेआम नफ़रती बयानबाज़ी की थी। इनमें से 16 भड़काऊ भाषण शुरु में यूट्यूब पर शेयर किये गये थे, जबकि 13 भाषण फ़ेसबुक पर पोस्ट किये गये थे। (Meta Action On T Raja)

फेसबुक व इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से प्रतिबन्धित होने के बावजूद टी राजा सिंह व उनके समर्थक कईं प्रॉक्सी ग्रुप व फेसबुक पेज बनाकर वीडियोज़ पोस्ट कर रहे थे। फेसबुक में टी राजा सिंह के नाम से राजा सिंह (भाग्यनगर) विधायक, राजा सिंह (धूलपेट) विधायक, राजा सिंह युवा सेना (RSYS), टाइगर राजा सिंह पेज हैं। जबकि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में राजा सिंह MLA, T. ऊषा राजा सिंह ऑफ़िशियल, टी. राजा भाई MLA 1, टी. राजा भाई MLA3 एकाउंट्स शामिल हैं। (Meta Action On T Raja)

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में 15 दिन में मस्जिद हटाने का दिया गया आदेश, बिना नक़्शा पास मस्जिद बनाने का आरोप

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...