MLA Engineer Shailendra: बीजेपी विधायक बोले ‘हार जाना मंज़ूर है लेकिन मुस्लिमों का वोट मंज़ूर नहीं’-जानिये कौन है ये बीजेपी का स्पष्टवादी नेता
MLA Engineer Shailendra: बीजेपी विधायक बोले ‘हार जाना मंज़ूर है लेकिन मुस्लिमों का वोट मंज़ूर नहीं’-जानिये कौन है ये बीजेपी का स्पष्टवादी नेता
भागलपुरः MLA Engineer Shailendra- बीजेपी अथवा मोदी सरकार आज तक यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि उसे वास्तव में मुस्लिमों का वोट चाहिये भी या नहीं? जबकि मोदी सरकार हर चुनाव के दौरान और विदेशों में जाकर यह कहते हैं कि वे ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर निष्पक्ष तरीक़े से काम करते हैं। जिसे देश का भोला भाला मुस्लिम यह समझता है कि बीजेपी मुस्लिमों का साथ और मुस्लिमों के विकास की भी बात कहती है इसलिये देश का कुछ प्रतिशत मुसलमान बीजेपी को वोट देने लगा है।
जबकि मोदी सरकार ने आज तक अपने दोनों पीएम कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे लगता हो कि मोदी जी को मुस्लिमों की भी वास्तव में कोई फ़िक्र है? क्योंकि आज के दौर में मुस्लिमों के विकास की बात तो दूर देश में मुस्लिमों को संविधान प्रदत्त जीवन जीने का अधिकार तक नहीं रहा। देश में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर भी आज तक पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा। (MLA Engineer Shailendra)
नतीज़तन देश का मुसलमान न तो अब अपनी मर्ज़ी से आज़ाद तरीक़े से इबादत कर सकता है, न अपनी मर्ज़ी से देश में कहीं जाकर रह सकता है और रोज़ी रोटी कमा सकता है, न ही अपनी मर्ज़ी से खाना खा सकता है। तो फ़िर ये बीजेपी का कैसा बेतुका नारा है कि “सबका साथ, सबका विकास”? जब बीजेपी वाले खुद ही कहते हैं कि उन्हें मुसलमानों का वोट चाहिये ही नहीं तो क्यों देश का मुसलमान बीजेपी के प्यार में पागल हो रहा है? (MLA Engineer Shailendra)
क्योंकि बीजेपी के नेताओं के समय समय पर ऐसे बयान आते रहते हैं कि मुस्लिमों का वोट चाहिये ही नहीं। हाल ही में ऐसा ही एक बयान आया है बिहार के भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र का, जिसने डंके की चोट पर कहा है कि “भले ही वो चुनाव हार जायें, कोई बात नहीं, लेकिन उन्हें मुसलमानों का वोट बिल्कुल नहीं चाहिये”। (MLA Engineer Shailendra)
हालाँकि बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र के इस विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारे में ख़लबली सी मचा दी है। लेकिन उनका कहना है कि वे अपने बयान पर बिल्कुल अडिग हैं। विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र का कहना है कि “मुसलमानों का साथ राजद वाला देता है, वोट भी वही ले…हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिये।” उन्होंने मुसलमानों के लिये भी काम किया लेकिन मुसलमान उन्हें वोट देता ही नहीं। (MLA Engineer Shailendra)
बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र ने मुस्लिमों पर जनसंख्या विस्फोट का आरोप लगाते हुए कहा कि “हिन्दू लोग एक बच्चा बच्चा पैदा करता है, तो मुस्लिम 20-20 बच्चे पैदा करते है। मुस्लिमों को जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिये।”
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विधायक शैलेन्द्र ने ऐसी बात कही, इससे पहले भी वे इस प्रकार की बातें स्पष्ट रूप से कह चुके हैं। (MLA Engineer Shailendra)
ये भी पढ़ें: संभल में भाजपा का स्टीकर लगी बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक किलोमीटर तक घसीटा