Moradabad AIDS Awareness Program: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन NACO, UPSACS और मुरादाबाद के ART सेंटर द्वारा सिविल हॉस्पिटल में HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
Moradabad AIDS Awareness Program: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन NACO, UPSACS और मुरादाबाद के ART सेंटर द्वारा सिविल हॉस्पिटल में HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुरादाबाद: Moradabad AIDS Awareness Program- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको (NACO) और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ(UPSACS) द्वारा समर्थित एआरटी सेंटर ने दिनांक 13 फरवरी को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में एचआईवी/एड्स से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में कार्तिक शिक्षण संस्थान को एचआईवी/एड्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया एवं कार्तिक शिक्षण संस्थान लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के वर्तमान परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार सिंह को प्रभावी कार्य के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्तिक शिक्षण संस्थान के परामर्शदाता लुटील कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नवभारत समाज कल्याण समिति के परामर्शदाता मुजफ्फर आलम को प्रशस्ति पत्र एवं जनपद में एचआईवी/एड्स के क्षेत्र में कार्यरत अन्य संगठनों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। (Moradabad AIDS Awareness Program)
अवधेश कुमार सिंह ने सम्मान प्राप्ति उपरांत कहा कि यह सम्मान संस्थान के सभी सदस्यों के विशेषत: संस्थान के परियोजना निदेशक, जय शंकर शर्मा जी के कठिन परिश्रम का परिणाम है। संस्थान एचआईवी/एड्स से ग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस दिशा में काम करता रहेगा। (Moradabad AIDS Awareness Program)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी,सी.एम.एस. जिला चिकित्सालय,नोडल अधिकारी, एआरटी सेंटर, सी.एस.ओ दिशा इकाई तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एचआईवी/एड्स से ग्रस्त व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन में, सभी उपस्थित व्यक्तियों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता में योगदान देने और इस से प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए संकल्प लिया। (Moradabad AIDS Awareness Program)
ये भी पढ़ें: मेट्रीमोनियल वेबसाइट से आर्मी का फ़र्ज़ी अधिकारी बनकर युवतियों को अपने जाल में फँसाने वाला पकड़ा गया।