Moradabad Trainee IPS News: मुरादाबाद में ट्रेनी IPS ने खुद को कल्कि अवतार बताते हुए काट दी 2 चूहों की गर्दन, सिपाही से कहा कि हवन करके…
Moradabad Trainee IPS News:
मुरादाबाद: Moradabad Trainee IPS News-उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में तैनात एक ट्रेनी IPS अधिकारी ने अपने आवास पर 2 चूहों की गर्दन काट दी और उन्होंने एक सिपाही को बुलाकर कहा कि “अब हम हवन करेंगे तो यें चूहे फ़िर से जीवित हो जायेंगे। इस ट्रेनी IPS अधिकारी सिपाही से यह भी कहा कि वह कल्कि के अवतार हैं।
बताया जा रहा है कि यह पुलिस अधिकारी पिछले एक हफ़्ते तरह तरह की अजीब हरकतें करते आ रहे थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। पुलिस अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी तो परिजन आये और उसे अपने साथ साथ ले गये। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, इस सम्बंध में मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल का कहना है कि “पुलिस अधिकारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिये वह छुट्टी पर गये हैं।” (Moradabad Trainee IPS News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दिल्ली निवासी एक ट्रेनी पुलिस अधिकारी मुरादाबाद जनपद में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि कुछ वक़्त से उनकी गतिविधियां कुछ अजीब सी हो गयी थी। हालांकि शुरु शुरु में तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब उनका व्यवहार लगातार बदलता गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रेनी IPS अधिकारी ने 2 चुहों की गर्दन काटकर इन चूहे को हवन करके जीवित करने की बात की तो उनके मानसिक स्वास्थ्य पर कुछ शक हुआ। (Moradabad Trainee IPS News)
बताया जा रहा है कि 26 जनवरी की परेड के लिये पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही थी। उसके 3 दिन पहले 23 जनवरी की रात वह अपनी गाड़ी लेकर मैदान में पहुँच गये। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हँगामा खड़ा कर दिया था। उन्होंने इस दौरान अपने कपड़े उतार दिये और ज़मीन पर लेट गये। किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शान्त कराकर उनके आवास पर भेजा। (Moradabad Trainee IPS News)
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, विगत 24 जनवरी को वह पुलिस लाइन के जीडी ऑफिस पहुँच गये और वहाँ पर तैनात मुंशी का काम देख रहे एक सिपाही को वे अपने आवास पर ले गये और उसे मरे हुए चूहे दिखाते हुए कहा कि वे हवन करेंगे तो यें चूहे फ़िर से ज़िन्दा हो जायेंगे। इस ट्रेनी IPS अधिकारी की ऐसी हरकतों को देखकर सिपाही भी घबरा गया और वहाँ से से चुपचाप निकलकर पुलिस लाइन के RI को इसकी जानकारी दी। (Moradabad Trainee IPS News)
बताया जा रहा है कि इस ट्रेनी पुलिस अधिकारी ने पुलिस लाइन में SP यातायात के ऑफिस में जाकर भी हँगामा किया था। इस दौरान जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वहाँ पर तोड़फोड़ शुरु कर दी, और एक महिला अधिकारी से भी अभद्रता की थी। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर इस ट्रेनी पुलिस अधिकारी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। (Moradabad Trainee IPS News)
जहाँ पर मानसिक रोग विशेषज्ञों ने उनका उपचार किया। सूचना के बाद 4 दिन पूर्व परिजन मुरादाबाद आये और इस ट्रेनी पुलिस अधिकारी को अपने साथ दिल्ली ले गये। इस सम्बंध में एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि जिन बातों की चर्चा की जा रही है, उनकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अधिकारी अवकाश पर गये हैं। (Moradabad Trainee IPS News)
स्रोत: Mediawala/ABP
ये भी पढ़ें: सोनिया गाँधी के विरुद्ध कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कह दिया था ‘बेचारी’
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।