Mumbai Hoarding Collapse: मुम्बई के घाटकोपर क्षेत्र में 250 टन का होल्डिंग गिरा, 14 मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल

Mumbai Hoarding Collapse: मुम्बई होल्डिंग गिरने की घटना की हादसे की सूचना के बाद NDRF की एक टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और दैत्याकार होर्डिंग के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार होर्डिंग के नीचे से अभी तक कुल 88 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है…

 

महाराष्ट्र: Mumbai Hoarding Collapse: मुम्बई के घाटकोपर क्षेत्र में तेज़ आँधी के दौरान एक पेट्रोल पम्प पर 100 फुट बड़ा और 250 टन का एक अवैध होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत होने और लगभग 6 दर्ज़न लोगों के घायल होने की ख़बर है।

Mumbai Hoarding Collapse

इस हादसे की सूचना के बाद NDRF की एक टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और दैत्याकार होर्डिंग के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार होर्डिंग के नीचे से अभी तक कुल 88 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 43 लोगों को हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं। (Mumbai Hoarding Collapse)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा होर्डिंग गिरने की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ “गैर इरादतन हत्या” का मामला दर्ज किया जाएगा. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार वालों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। (Mumbai Hoarding Collapse)

नगर निकाय के मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि होर्डिंग अवैध था क्योंकि BMC से इस होल्डिंग को लगाने को कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। बताया जा रहा है कि BMC एक साल से होर्डिंग पर आपत्ति जता रही थी। (Mumbai Hoarding Collapse)

BMC के अनुसार, यह एक अवैध होर्डिंग था, जिस स्थान पर यह घटना घटी वहाँ रेलवे की भूमि पर 4 बड़े बड़े होल्डिंग्स लगाये गये थे। BMC अधिकारियों के अनुसार, होर्डिंग का आकार 120 गुना 120 फुट था 40 गुना 40 फुट से अधिक आकार की होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं है। (Mumbai Hoarding Collapse)

BMC के अधिकारियों ने दावा किया है कि “हमने कार्यवाही के लिये कई बार इस मुद्दे को उठाया और BMC के लाइसेंस विभाग ने भी इस पर एक नोटिस जारी किया थ। (Mumbai Hoarding Collapse)
ये भी पढ़ें: बिहार के दरभंगा में व्यक्ति ने पत्नी, सास और 2 बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला, 2 बच्चों ने छुपकर बचाई जान

You may also like...