Muzaffarnagar Dispute 2 People Died: मुज़फ़्फ़रनगर के फ़ुलत में 2 पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, 2 लोग घायल

Muzaffarnagar Dispute 2 People Died: मुज़फ़्फ़रनगर के फुलत गाँव में दो पक्षों के ख़ूनी संघर्ष में 2 लोगों की मौत हो गयी है। फुलत गाँव हुई इस घटना के बाद गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण गाँव मे भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गयी है…

 

मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar Dispute 2 People Died- मुज़फ़्फ़रनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के फुलत गाँव में दो पक्षों में हुए ख़ूनी संघर्ष में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।

Muzaffarnagar Dispute 2 People Died

घटना की सूचना मिलते ही SSP मुज़फ़्फ़रनगर मय पुलिस फ़ोर्स के मौक़े पर पहुँचे और आरोपियों की धर पकड़ शुरु की, दर्ज़न भर लोगों को पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है। पुलिस ने घटना में मारे गये लोगों के शवों को क़ब्ज़े में ले लिया है। गाँव में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)

जानकारी के अनुसार फुलत गाँव निवासी अंकित पुत्र राजू ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिमोहन की बेटी से विवाह कर लिया था, इन दोनों पक्षों में तभी से रंजिश चली आ रही थी। क्योंकि इन दोनों पक्षों के गाँव में मौहल्ले अलग थे इसलिये तब इस मामले ने कोई तूल नहीं पकडा, लेकिन भीतर भीतर दोनों पक्षों में एक दूसरे के प्रति बहुत खुन्नस थी। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)

लेकिन आज देर रात गाँव में ही अंकित के पडौस में कोई समारोह था जिसमें हरिमोहन का परिवार भी सम्मिलित होने के लिये चला गया। इसी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गये, बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई, इसके बाद ईंट, पत्थरबाज़ी और लाठी डण्डे चलने लगे। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)

बताया जा रहा है कि यहाँ लगभग 1 घंटे तक अफ़रातफरी का माहौल बना रहा, और कुछ देर तक शान्ति बनी रही, लेकिन फ़िर कुछ देर बाद यकायक दोनों पक्ष तमंचे लेकर फ़िर से आमने सामने आ गये, और फ़ायरिंग शुरु कर दी।इस फ़ायरिंग में अंकित पुत्र राजू और रोहित पुत्र हरिमोहन की गोली लगने से मौक़े पर ही मौत हो गयी। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)

इस घटना की सूचना मिलते ही रतनपुरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामला अति गम्भीर देख तत्काल आला अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दे दी गयी। जिसके बाद ख़ुद मुज़फ़्फ़रनगर के SSP अभिषेक सिंह भी मय पुलिस फ़ोर्स के फुलत गाँव पहुँचे और और आरोपी राजू, उसके पुत्र मोनू और हरिमोहन के भाई गोवर्धन सहित दर्ज़न भर लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना में घायलों को खतौली के CHC में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को भी क़ब्ज़े में ले लिये। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)

इस घटना के बाद अब फुलत गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण गाँव मे भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गयी है। घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। (Muzaffarnagar Dispute 2 People Died)
ख़बर स्रोत: Royal Bulettin
ये भी पढ़ें: यूपी के अमरोहा में महिला के टुकड़े टुकड़े कर लाश को थैलों में पैक कर जंगल में फेंका, सिर, हाथ और टांग अलग अलग मिले

You may also like...