Muzaffarpur News: 2 किलो लहसुन और 500 रुपये लाओ, लापता युवक के पिता से दारोग़ा साहब की अजीब फ़रमाइश, मनवाधिकार आयोग तक पहुँचा मामला
Muzaffarpur News:
मुज़फ़्फ़रपुर: Muzaffarpur News- बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राज्य के पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. थाने में बैठे दरोगा जी ने एक लाचार पिता से ऐसा सौदा किया, जो यकीनन पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को शर्मसार करने वाली है।

दरअसल बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जनपद के मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव से 05 दिसंबर 2022 को लापता हुए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में जब लापता युवक के पिता अपने बेटे की बरामदगी के लिये थाने गये तो दारोग़ा साहब ने बेटे की जानकारी देने के बदले 2 किलो लहसुन और 500 रुपये की माँग कर डाली। (Muzaffarpur News)
इस दौरान मजबूर पिता ने दारोग़ा से कहा कि “उसके घर में तो 50 ग्राम लहसुन तक नहीं है, आपको इतना लहसुन कहाँ से दे सकता हूँ? उसके बाद दारोग़ा साहब ने पीड़ित को डाँटकर थाने से कर भगा दिया। इसके बाद यह दारोग़ा का 2 किलो लहसुन और 500 रुपये माँगने का मामला मनवाधिकार अधिवक्ता एस०के झा के संज्ञान में आया तो वे इस मामले को मनवाधिकार आयोग तक ले गये। (Muzaffarpur News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, ग़ायब युवक के सम्बन्ध में मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर थाना में मामला दर्ज है, लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है। इस सम्बंध में ग़ायब युवक के पिता योगेन्द्र भगत ने बताया कि “5 दिसम्बर-2022 को उनका
इकलौता बेटा अजीत कुमार सुबह सुबह शहर के लिये निकला था, लेकिन इसके बाद आज तक घर नहीं लौटा। (Muzaffarpur News)
इसके बाद मीनापुर थाने में काण्ड संख्या 625/22 मामला दर्ज तो हुआ लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित पिता का कहना है कि अब जब भी वे थाने जाते हैं तो पुलिस के अधिकारी उन्हें डाँटकर भगा देते हैं। थाने के दारोग़ा ने उनसे कहा कि 2 किलो लहसुन और 500 रुपये लेकर आओ फ़िर आपको कुछ बतायेंगे। लेकिन तब उन्होंने कहा था कि उनके घर में 50 ग्राम भी लहसुन नहीं है तो मैं 2 किलो लहसुन कैसे दे सकता हूँ?
वहीं अब यह 2 किलो लहसुन और 500 रुपये माँगने का मामला अधिवक्ता एस०के. झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पहुँच गया है। (Muzaffarpur News)
ये भी पढ़ें: ‘योगी सरकार में ‘राम राज’ जैसी कोई व्यवस्था नहीं है, ग़रीब आदमी खाये बिना मर रहे हैं: BJP की सहयोगी ‘सुहेलदेव समाज पार्टी’ विधायक का आरोप
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।