Nainital News: लड़की पकड़ी गयी प्रेमी के साथ होटल में और बदनाम हो गया गुलदार कि ‘लड़की को गुलदार उठा ले गया’: पढ़िये पूरी ख़बर

Nainital News: लड़की पकड़ी गयी प्रेमी के साथ होटल में और बदनाम हो गया गुलदार कि ‘लड़की को गुलदार उठा ले गया’: पढ़िये पूरी ख़बर

 

नैनीताल: Nainital News- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर आयी है उत्तराखंड के नैनीताल से, जहाँ शुक्रवार की देर रात हड़कंप मच गया कि एक लड़की को गुलदार उठा ले गया। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम लड़की की तलाश में पूरी रात जंगल में भटकती रही।

Nainital News

वन कर्मियों और स्थानीय लोगों के खोजबीन करने पर एक स्थान पर लड़की के कपड़े, मोबाइल कवर और कुछ अन्य सामान रास्ते में पड़ा मिला। जिससे लोगों को आशंका थी कि लड़की को गुलदार उठाकर ले गया। इसके बाद जंगल में खोजबीन बढ़ा दी गयी, लेकिन लड़की नहीं मिली। (Nainital News)

शनिवार को जब इस घटना का ख़ुलासा हुआ तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल गुलदार का निवाला बनाने की घटना की झूठी कहानी बनाने वाली लड़की नैनीताल के एक होटल में अपने प्रेमी के साथ मिली। लड़की के होटल में होने की जानकारी तब मिली जब पुलिस को लड़की के फ़ोन की लोकेशन नैनीताल के एक होटल मिली। (Nainital News)

हालांकि कथित तौर पर लड़की खुद ही ड्रामा रचा अपने प्रेमी के साथ गयी थी। लेकिन पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण सहित अन्य कई धाराओं में दूसरे समुदाय के युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया, और युवती को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। (Nainital News)

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस प्रशासन के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘शुक्रवार कि पंगोट के ग्राम तल्ला बगड़ से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की को गुलदार उठा ले गया। लेकिन यह घटना बाघ या तेंदुए के हमले की नहीं लग रही थी, इसलिये इस घटना को दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा था। (Nainital News)

जब पुलिस ने लड़की के मोबाइल नम्बर को ट्रेस किया गया तो शनिवार की लड़की की लोकेशन नैनीताल के एक होटल में मिली। लोगों ने पुलिस की सहायता से लड़की को होटल से एक स्थानीय युवक के साथ पकड़ लिया। परिजनों की शिकायत के आधार पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। (Nainital News)
ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी इस बार विवादित बयानबाज़ी करने वालों को टिकट देने से कर रही है परहेज़,रमेश विधूड़ी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के टिकट कटे

You may also like...