Newborn Body Found In Courier Parcel: लखनऊ एयरपोर्ट पर कुरियर के डब्बे में स्कैनिंग के दौरान मिला नवजात का शव, मचा हड़कम्प
उत्तर प्रदेश: Newborn Body Found In Courier Parcel- प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्तिथ चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज (मंगलवार) को उस समय हड़कम्प मच गया जब कार्गो सेक्शन में पार्सल की सकैनिंग के दौरान नवजात का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। नवजात का यह शव कोरियर कराने आये एजेन्ट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अन्दर मिला।
नवजात बच्चे का शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया। आनन-फ़ानन कार्गो स्टाफ़ द्वारा CISF को सूचना दी गयी और कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर CISF के हवाले कर दिया। वहीं CISF की पूछताछ के दौरान युवक उक्त शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका। (Newborn Body Found In Courier Parcel)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, आज मंगलवार को सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ़ हर रोज़ की तरह मंगलवार को भी सुबह कार्गो के लिये बुक होने वाले सामान की नियमानुसार स्कैनिंग कर रहे थे, कि इसी दौरान एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट कार्गो के सेक्शन में सामान बुक कराने आया। (Newborn Body Found In Courier Parcel)
एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ़ द्वारा जब उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की जाने लगी तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर एक नवजात शिशु का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें लगभग एक माह के बच्चे का शव मिला। जिसे देखकर कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गये।
आनन-फ़ानन में इसकी सूचना CISF के अलावा स्थानीय पुलिस को भी दी गयी। जानकारी के अनुसार कोरियर कम्पनी के कर्मचारी से पूछताछ की गयी तो वह उक्त डिब्बे तथा उसमें मौजूद शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। (Newborn Body Found In Courier Parcel)
मीडिया रिपोर्ट्स में एयरपोर्ट चौकी प्रभारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में एकब नवजात का शव मिला है, कार्गो सेक्शन में जो पार्सल बुक कराने कोरियर कम्पनी का व्यक्ति आया था उससे पूछताछ की जा रही हैं। (Newborn Body Found In Courier Parcel)
ये भी पढ़ें: रायबरेली कोर्ट में पेशी पर आये बन्दी ने सिपाही की आँखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने का किया प्रयास