Noida GIP Mall Water Park Incident: नोएडा के GIP मॉल के वाटर पार्क में नहाने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, दोस्तों संग गया था नहाने

Noida GIP Mall Water Park Incident: नोएडा के GIP मॉल के वाटर पार्क में नहाने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, दोस्तों संग गया था नहाने

 

नोएडा: Noida GIP Mall Water Park Incident- नोएडा सेक्टर 18 में स्थित GIP मॉल में नहाने आये दिल्ली निवासी 4 दोस्तों में से एक दोस्त की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लाइलिंग के दौरा मृतक को साँस लेने में जब दिक्कत होने लगी तो उसे एम्बुलेंस से तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Noida GIP Mall Water Park Incident

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार नोएडा स्थित के एक वाटर पार्क में रविवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि “घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सेक्टर-38A स्थित जीआईपी मॉल के वाटर पार्क की है। (Noida GIP Mall Water Park Incident)

मीडिया रिपोर्ट्स में अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली के आदर्श नगर निवासी 25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी अपने अन्य दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लाम्बा के साथ यहाँ GIP मॉल वाटर पार्क में घूमने आये थे। (Noida GIP Mall Water Park Incident)

उन्होंने बताया कि जैसे ही माहेश्वरी स्लाइडिंग करके नीचे आया तो उसे साँस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी जिसके बाद वाटर पार्क प्रबंधन ने माहेश्वरी को निकटवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” (Noida GIP Mall Water Park Incident)
ये भी पढ़ें: काँग्रेस ने कहा ‘बीजेपी ने बीफ़ खाने वाली कंगना रनौत को टिकट कैसे दे दिया? पलटवार में बीजेपी ने काँग्रेस को बताया….

You may also like...