Noida School Toilet Hidden Camera: नोएडा के एक स्कूल के शौचालय में मिला हिडेन कैमरा, स्कूल के डायरेक्टर ने किया था ऑनलाइन ऑर्डर
Noida School Toilet Hidden Camera: नोएडा के एक स्कूल के शौचालय में मिला हिडेन कैमरा, प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने किया था ऑनलाइन ऑर्डर
नोएडा: Noida School Toilet Hidden Camera: एक चौकाने वाली ख़बर यूपी के नोएडा से जहाँ पर एक प्ले स्कूल के टायलेट में हिडेन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल के शौचालय में बल्ब होल्डर के अन्दर एक हिडन कैमरा पाया गया, जिसके बाद स्कूल के डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया।
फेस-3 थाना पुलिस ने बताया कि प्ले स्कूल की एक टीचर ने 10 दिसम्बर को स्कूल के वाशरूम में जाने के दौरान बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध सा पाया तो लेडी टीचर ने उसे ध्यान से देखा तो उसमें एक स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया। जब बात पुलिस तक पहुँची तो जाँच के दौरान पुलिस ने पाया कि स्कूल के डायरेक्टर ने यह स्पाई कैमरा ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया था। (Noida School Toilet Hidden Camera)
जिसके बाद एक पुलिस ने डायरेक्टर को अरेस्ट कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उधर महिला टीचर ने दावा किया कि इससे पूर्व भी उन्होंने स्कूल के वॉशरूम में एक और स्पाई कैमरा पाया था जिसे उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर को सौंप दिया था। इस मामले में पुलिस की पूछताछ में प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि उसने 2200 रुपये में एक हिडेन कैमरा ऑनलाइन मँगवाया था। (Noida School Toilet Hidden Camera)
उसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी और वह कभी कभी उसे लाइव देख लेता था। आरोपी स्कूल के डायरेक्टर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने इस कैमरे को बल्ब के होल्डर में छुपाकर दीवार पर लगा हुआ दिया था जिससे कि किसी को इसका पता न चले।” (Noida School Toilet Hidden Camera)
उधर पुलिस की जाँच पड़ताल में यह सामने आया कि स्कूल के डायरेक्टर ने विगत नवम्बर माह में एक हिडेन कैमरा ऑनलाइन मँगवाया था जो कि IP बेस्ड था, और आरोपी डायरेक्टर पिछले कई सप्ताह से इस कैमरे की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर देख रहा था। हालाँकि पुलिस अब आरोपी स्कूल के डायरेक्टर के मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भी जाँच कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुम्बई में हुआ बड़ा नाव हादसा, हादसे में 13 लोगों की मौत,99 लोगों को रेस्क्यू में बचाया गया