Nuh Bus Fire Accident: हरियाणा के नूंह में चलती बस बनी आग का गोला, हादसे में 8 लोगों की ज़िन्दा जलकर मौत, धार्मिक स्थलों से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

Nuh Bus Fire Accident: हरियाणा के नूंह में चलती बस में लगने के हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, जो कि मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौटकर रहे थे…

 

नूंह: Nuh Bus Fire Accident-हरियाणा के नूंह में एक बड़ा हादसा हो गया, यहाँ बीती शुक्रवार की रात श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक अज्ञात आग लगने की घटना में बस में सवार 8 लोगों की ज़िन्दा जलकर मौत हो गयी और एक दर्ज़न से कहीं अधिक लोग बुरी तरह झुलस गये हैं, जिन्हें आस पास के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

Nuh Bus Fire Accident

चलती बस से आग की बड़ी बड़ी लपटें देख स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक 8 लोगों की ज़िन्दा जलकर मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौक़े पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी पहुँची। अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बस की आग पर क़ाबू पाया। (Nuh Bus Fire Accident)

जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह जनपद के तावडू उप-मंडल की सीमा से गुज़र रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात यह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहाँ श्रद्धालुओं से भरी एक बस में अनजान कारणों से आग लग गयी। इस हादसे में बस में सवार 8 लोग ज़िन्दा जलकर मौत हो गयी, और लगभग 2 दर्ज़न से अधिक यात्री बुरी तरह से झुलस गये। (Nuh Bus Fire Accident)

बताया जा रहा है कि इस हादसे के शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, जो कि मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौटकर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हादसे का शिकार हुई बस में सवार पीड़ित महिला श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि “शुक्रवार को वे एक टूरिस्ट बस को किराये पर लेकर बनारस, मथुरा, वृंदावन दर्शन के लिये निकले थे…

इस बस में 60 लोग सवार थे, जिन में महिलायें व बच्चे भी शामिल थे। और सभी आपस में निकटवर्ती रिश्तेदार थे, जो कि पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर व चण्डीगढ़ के रहने वाले थे।” महिला यात्री पूनम ने बताया कि “शुक्रवार की रात्रि वे सब धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। लेकिन देर रात लगभग 01.30 बजे के आसपास बस में आग की लपटें दिखायी दीं। (Nuh Bus Fire Accident)

महिला यात्री पूनम ने बताया कि “वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी, जब बस में आग लगी तो किसी प्रकार से स्थानीय ग्रामीणों उनकी मदद की और उन्हें जलती बस से बाहर निकाल लिया। वहीं घटनास्थल पर सहायता के लिये आये स्थानीय ग्रामीण साबिर, अहसान, नसीम, साजिद आदि लोगों ने बताया कि “देर रात लगभग 01:30am बजे उन्हें एक चलती बस से आग की लपटें उठती दिखाई दी… (Nuh Bus Fire Accident)

उन्होंने बस चालक को तेज़ आवाज़ें लगाकर बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी तो उनमें से एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जलती बस का पीछा किया और चालक को बस में पीछे आग लगने सूचना दी। लेकिन जब तक बस रुकी तब तक बस में काफ़ी तेज़ आग धधक चुकी थी। ग्रामीणों ने मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयत्न किया, और इसकी पुलिस को भी सूचना दी। (Nuh Bus Fire Accident)

जब तब मौक़े पर पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी पहुँची तब तक बस में सवार अधिकतर यात्री बुरी तरह झुलस चुके थे, जिन में से 8 यात्रियों की बुरी तरह से जलकर मौत हो चुकी थी। (Nuh Bus Fire Accident)
ये भी पढ़ें: आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, तीसरी बहन लापता

You may also like...