Panipat Crime: पानीपत में ज़मीनी विवाद के चलते युवक ने महिला को ट्रैक्टर से बार बार रौंदकर की हत्या, बेटे को बचाने आयी थी महिला

Panipat Crime:

पानीपत: Panipat Crime- हरियाणा के पानीपत के पत्थरगढ़ गाँव में ज़मीनी के चलते एक युवक ने महिला की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी।  50 वर्षीय मृतक महिला का नाम नहिमा बताया जा रहा है कि जो कि अपने आरोपी युवक से अपने बेटे जावेद को बचाने के लिये आयी थी। इसी दौरान आरोपी ने ट्रैक्टर को बैक में दौड़ाकर महिला के ऊपर चढ़ा दिया।

Panipat Crime

सिर्फ़ एक बार ही आरोपी ने महिला के ऊपर ट्रैक्टर नहीं चढ़ाया बल्कि जब तक महिला की मौत नहीं तब तक महिला को ट्रैक्टर से रौंदता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ़्तार कर लिया है। मृत महिला के बेटे जावेद की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में आरोपी ट्रैक्टर चालक सहित 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। (Panipat Crime)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पानीपत हरियाणा के पत्थरगढ़ गाँव निवासी युवक जावेद ने बताया कि “बुधवार की सुबह लगभग 09:30 बजे वह गाँव में घर से कुछ दूर फ़ुरकान की दुकान के पास मोटरसाइकिल पर खड़ा था, और अपने ताऊ के बेटे इमरान के साथ किसी काम के सिलसिले में बात कर रहा था। (Panipat Crime)

इसी दौरान गाँव का ही इरफ़ान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर आया, और ज़मीनी रंजिश के चलते इरफ़ान ने तेज़ी से ट्रैक्टर बैक करके उसे टक्कर मारने का प्रयास किया। वह अपनी जान बचाने के अपने घर की ओर दौड़ा। इरफ़ान (आरोपी) ने भी उसे मारने के लिये ट्रैक्टर को पिछली ही दिशा में दौड़ा दिया। शोर सुनकर उसकी माँ भी गली में आ गयी और आरोपी को ट्रैक्टर रोकने की बात कहने लगी।

लेकिन आरोपी इरफ़ान ने उसकी माँ को ही टक्कर मार दी और गिरी हुई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आरोपी ने उसकी माँ को एक बार ही नहीं कुचला बल्कि बार बार कुचलता रहा जब तक मौत नहीं हो गयी। (Panipat Crime)

स्रोत: जागरण

ये भी पढ़ें: लुधियाना में चोरी के आरोप में माँ और उसकी 3 बेटियों का मुँह काला कर गले में लटकाई ‘मैं चोर हूँ की तख़्तियाँ’

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...