Patna Civil Court Transformer Blast: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में हुआ ज़बरदस्त धमाका, 2 वकीलों की मौत और कई लोग घायल

Patna Civil Court Transformer Blast: पटना सिविल कोर्ट के कैंपस में स्थित ट्रांसफर के पास कुछ वकील खड़े बात कर रहे थे कि अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। इस हादसे में कई वकील ब्लास्ट की चपेट में आ गये…

 

पटना: Patna Civil Court Transformer Blast- बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में आज ट्रांसफार्मर में धमाका होने की घटना में 2 वकीलों की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है।

 

Patna Civil Court Transformer Blast

हादसे के बाद घटनास्थल पर फ़ायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौक़े पर पहुँची। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना पटना के गाँधी मैदान के समीप स्थित सिविल कोर्ट के कैंपस में लगभग दोपहर 2:00 बजे हुई। (Patna Civil Court Transformer Blast)

जानकारी के अनुसार पटना सिविल कोर्ट के कैंपस में स्थित ट्रांसफर के पास कुछ वकील खड़े बात कर रहे थे कि अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। इस हादसे में कई वकील ब्लास्ट की चपेट में आ गये।  Zee बिहार-झारखंड की एक ख़बर के अनुसार इस हादसे में 2 वकीलों की मौत हो गयी।

इनमें से एक वकील ने तो घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे वकील ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी भी कई वकील हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। घटना से वकीलों में भारी रोष व्याप्त है। (Patna Civil Court Transformer blast)

बताया जा रहा है कि पिछले काफ़ी समय से इस जर्जर ट्रांसफार्मर के बदलने की माँग की जा रही थी, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। (Patna Civil Court Transformer Blast)
यह भी पढ़ें: यूपी के कन्नौज में युवती से गैंगरेप, पाइपलाइन डालने आये 3 मजदूरों ने गाँव के पंचायत भवन में ले जाकर दिया घटना को अन्जाम

You may also like...