Categories: Uttar Pradesh

PDA कॉलोनी कि एक आलीशान कोठी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा

आलीशान कोठी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश:-प्रयागराज के नैनी इलाके मे स्थित PDA कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था। बाहर से यहां पढ़ने आये छात्र और छात्रायें इस का हिस्सा थे। मोबाइल पर मॉडल की तरह दिखने वाली लड़कियों के फोटो और वीडियो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। फिर उनके लिये शहर के कई कॉलेज की छत्रायें जो इस धंधे में शामिल की गई थीं कॉल गर्ल क़े रूप में पार्ट टाइम बुलाई जाती थी।ग्राहकों में अधिकतर वे युवा है जो घरों से दूर यहाँ हॉस्टल में रहते पढ़ाई करते है।

रैकेट का खुलासा कैसे हुआ

पुलिस के पास इस इलाके में आपस में झगड़े की सूचना आयी। पुलिस पहुंची तो पता चला रेट को ले कर इस धंधे के संचालक और कस्टमर में झगड़ा व मारपीट हुई है। फौरन अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और किसी अफसर की आलीशान कोठी की तलाशी ली गयी तो वहां आपत्ति जनक सामान और आपत्तिजनक अवस्था में मिले 3 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसने पुलिस के होश उड़ा दिए, ये देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सब ने गम्भीर आरोप लगाए कि धंधा चल रहा था और पुलिस बे खबर थी।

You May Also Like

More From Author