T Raja Provocative Statement: BJP विधायक का चैलेंज ‘अगर सिर्फ़ 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो तो यूपी के सारे मुल्ले साफ़ हो जायेंगे

T Raja Provocative Statement:

नई दिल्ली: T Raja Provocative Statement- आये दिन बीजेपी का कोई न कोई नेता मुस्लिम विरोधी बयान देकर पार्टी और हिन्दुत्वादियों को ख़ुश करने और चर्चा में बना रहने का प्रयास करता है। अब बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने इस बार फ़िर से मुस्लिम विरोधी भड़काऊ भाषण दिया है। टी राजा ने यह बयान असदुद्दीन ओवौसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान का हवाला देते हुए दिया।

T Raja Provocative Statement

टी राजा ने अपने X एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।जिस में वह एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं और कह रहे हैं कि “15 मिनट नागा साधुओं को दे दो तो सबसे पहले यूपी के मुल्ले साफ़ हो जायेंगे।” वीडियो में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह कह रहे हैं कि “हैदराबाद के सांसद कहते हैं कि हमें 15 मिनट दे दीजिये, पुलिस हटा दीजिये….

T Raja Provocative Statement

हम 100 करोड़ हिन्दुओं को ख़त्म कर देंगे… ऐसा कहने वालो आज उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ चल रहा है। जहाँ साधु सन्त स्नान करने जा रहे हैं, उन्हीं साधुओं में से एक नागा साधु भी हैं, इन नागा साधुओं का इतिहास देखें तो जब कभी सनातन पर संकट आया है तो इन नागा साधुओं ने तलवारें उठाई हैं।’ (T Raja Provocative Statement)

उन्होंने कहा कि “अगर हमारे नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिये जायें तो सब से पहले उत्तर प्रदेश के मुल्लाओं का सफ़ाया हो जायेगा।” टी राजा कह रहे हैं कि “अगर हमारे नागा साधुओं को हैदराबाद भेज दिया जाये तो यहाँ 15 मिनट भौंकने वाले कुत्ते भागकर पाकिस्तान चले जायेंगे।” टी राजा ने कहा कि “हिन्दुओं से कभी टकराना नहीं चाहिये, जब जब हिन्दू उठा है इतिहास लिखा गया है।” (T Raja Provocative Statement)

ये भी पढ़ें: भगवा झण्डे के अपमान पर RSS प्रमुख मोहन भागवत को नोटिस, कहा RSS शाखाओं में हो रहा है सनातन ध्वज का अपमान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...