Rajya Sabha Bundle Of Notes:   बड़ी ख़बर- राज्यसभा में काँग्रेसी सांसद की बेंच से मिली नोटों की गड्डी पर हँगामा

Rajya Sabha Bundle Of Notes:   बड़ी ख़बर- राज्यसभा में काँग्रेसी सांसद की बेंच से मिली नोटों की गड्डी पर हँगामा

 

नई दिल्ली: Rajya Sabha Bundle Of Notes- संसद के शीतकालीन सत्र में आज शुक्रवार 9-वें दिन उस समय राज्यसभा में हँगामा खड़ा हो गया जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि “कल यानि गुरुवार को काँग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली थी।” अब ये नोटों की गड्डी कहाँ से आयी? इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

Rajya Sabha Bundle Of Notes

हालाँकि अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि “जब मैं राज्यसभा जाता हूँ तो मैं सिर्फ़ एक 500 का नोट लेकर संसद जाता हूँ। मैं सदन में 12:57 पर पहुँचा था और 1:00 बजे सदन की कार्यवाही आरम्भ हुई तो मैं 01:30 बजे तक कैंटीन में बैठा, जिसके के बाद मैं संसद से चला गया।” (Rajya Sabha Bundle Of Notes)

उधर काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर कहा कि “मैं अनुरोध करता हूँ कि जब तक इसकी जाँच पूरी नहीं हो जाती, और घटना की प्रामाणिकता सामने नहीं आ जाती तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिये।

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन के पिता सहित 6 लोगों की मौत

You may also like...