Ramgopal Yadav Statement: रामगोपाल यादव का बड़ा बयान- सत्ता परिवर्तन के बाद दंगे भड़काने वाले CO अनुज चौधरी जायेंगे जेल, और योगी का…

Ramgopal Yadav Statement:

नई दिल्ली: Ramgopal Yadav Statement- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का आज शुक्रवार को एक बड़ा बयान सामने आया है।   7 मार्च को यूपी के फ़िरोज़ाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई गर्म मुद्दों पर ख़ुलकर अपनी बात रखी।

Ramgopal Yadav Statement

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने नाव संचालन से होने वाली कमायी को लेकर सन्देह व्यक्त करते हुए  कहा कि कोई भी व्यक्ति मात्र 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये नहीं कमा सकता। यह असम्भव है कि कोई नाव चलाने वाला नाविक प्रतिदिन 75 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकता है? उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की आदत पड़ जाये तो लोग सच कहने से भी बचने लगते हैं। (Ramgopal Yadav Statement)

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मौजूदा सरकार की नीतियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि “यह सरकार कोई नया काम तो कर नहीं रही है बस (स्थानों और सड़कों के) नाम बदलने में लगी हुई है।” रामगोपाल यादव ने कहा कि “इतिहास को समझने की बड़ी आवश्यकता है, सरकार का ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ पुराने नाम बदलने और लोगों को भ्रमित करने पर लगा हुआ है।” (Ramgopal Yadav Statement)

सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सम्भल के CO अनुज चौधरी पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “इस अधिकारी ने दंगों को बढ़ावा दिया है और हिंसा भड़काने में बड़ी भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि “जब सत्ता परिवर्तन होगा तो ऐसे सभी अधिकारी जेल में होंगे।” (Ramgopal Yadav Statement)

AMU (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में होली को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि “वहाँ की स्थानीय परिस्थितियों के कारण ही ऐसा निर्णय लिया गया होगा।” रामगोपाल यादव ने कहा कि यदि प्रशासन को लगता है कि होली के दौरान कोई घटना हो सकती है? तो उन्होंने एहतियातन यह क़दम उठाया होगा? (Ramgopal Yadav Statement)

वहीं सपा नेता अबू आज़मी के बयान का समर्थन करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि “उनके बयान को मीडिया ने सही तरीक़े से पेश नहीं किया है। अबु आज़मी ने इतिहास का ही सन्दर्भ देते हुए कहा कि “औरंज़ेब के समय में कुछ मन्दिरों को नुकसान पहुँचाया गया था लेकिन उनके द्वारा कुछ मन्दिरों को आर्थिक सहायता भी दी गयी थी।” हालाँकि रामगोपाल यादव ने कहा कि “आज के समय में ऐसे विवादित बयान देने से बचना चाहिये।” (Ramgopal Yadav Statement)

मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी के बयान पर भी रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कुछ लोग बिना सोचे समझे बयान दे देते हैं लेकिन इसके लिये पूरे ही समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिये।” अबू आज़मी पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी पर कि “यदि उन्हें भी कहीं और भेज दिया जाये तो लोग उनका भी खुद ही इलाज कर देंगे।”-(Ramgopal Yadav Statement)

स्रोत: himachalikhabar & Jansatta

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट योगी सरकार के बुलडोज़र एक्शन पर हुआ आगबबूला, कहा ‘याद है अनुच्छेद 21, बनाने पड़ेंगे फ़िर से मकान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...