Rape Case Against Sanoj Mishra: महाकुम्भ 2025 की स्टार मोनालिसा के डायरेक्टर पर रेप का केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को किया गिरफ़्तार

Rape Case Against Sanoj Mishra:

नई दिल्ली: Rape Case Against Sanoj Mishra- बॉलीवुड की चमक-दमक में सपने बेचने वाले फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज सुर्खियों में ज़रूर आ गये हैं, लेकिन कारण बहुत चौंकाने वाला है। दरअसल महाकुम्भ-2025 में वायरल हुई मोनालिसा नाम की एक लड़की को अपनी फ़िल्म में मौक़ा देने का वादा करने वाले इस फ़िल्म डायरेक्टर को दिल्ली पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने जैसे गम्भीर आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

Rape Case Against Sanoj Mishra

यह ख़बर न फ़िल्म इंडस्ट्री के लिये एक झटका है, बल्कि उन सभी लोगों के लिये भी सबक़ है जो ऐसे बड़े सपनों के पीछे की छिपी सच्चायी को नहीं देख पाते। आपको बता दें कि इस सनोज मिश्रा का नाम उस समय में आया था जब उन्होंने महाकुम्भ-2025 में माला बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा को अपनी फ़िल्म “द डायरी ऑफ़ मणिपुर” में लॉन्च करने का ऐलान किया था। (Rape Case Against Sanoj Mishra)

हालाँकि सनोज मिश्रा की यह पहल कुछ लोगों को सपनों की उड़ान भरने की प्रेरणा दे रही थी, लेकिन अब जो सच सामने आया है वह बेहद चौकाने वाला है। फ़िल्म डायरेक्टर सनोज  मिश्रा पर एक युवती ने आरोप लगाया कि “उन्होंने उसे हीरोइन बनाने का लोभ देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है।” ((Rape Case Against Sanoj Mishra))

अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए और कुछ सबूतों के आधार पर सनोज मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सनोज मिश्रा की ज़मानत याचिका को ख़ारिज़ कर दिया है। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि सनोज मिश्रा ने आरोप लगाने वाली युवती को झाँसी से बुलाया था, और उसे शादी का झाँसा देकर उसका यौन शोषण किया।

पीड़ित युवती का कहना है कि सनोज मिश्रा ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी बनायी और विरोध करने पर उसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में मार्च-2025 में एफआईआर दर्ज की थी, और अब तक की जाँच पड़ताल में कई चौंकाने वाले ख़ुलासे हुए हैं। ((Rape Case Against Sanoj Mishra))

फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ़्तारी आज 31 मार्च 2025 को हुई है। इस मामले ने फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की छवि को पूरी तरह से धूमिल कर दिया है। सनोज मिश्रा उस समय सुर्ख़ियों में आ गये थे जब उन्होंने महाकुम्भ में माला बेचने आयी मोनालिसा वायरल गर्ल के रूप सोशल मीडिया पर छा गयी थी। तब सनोज मिश्रा ने खुद मोनालिसा के गाँव पहुँचकर उसके परिवार से मुलाक़ा की थी और उसकी ट्रेनिंग की ज़िम्मेदारी भी ली थी।

लेकिन अब इस ख़बर ने मोनालिसा के परिवार और उसके फैंस को परेशान कर दिया है। अब लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं, कि क्या अब मोनालिसा का बॉलीवुड डेब्यू अधर में लटक जायेगा? वहीं इस घटना ने भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में नये चेहरों की सुरक्षा को लेकर भी एक नई छेड़ दी है। (Rape Case Against Sanoj Mishra)

स्रोत: upuklive 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नवरात्रों पर कुट्टू का आटा खाकर बीमार हुए सैकड़ों लोग, सहारनपुर से हुआ था आटा सप्लाई  

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...