Saharanpur Crime News: सहारनपुर में कलयुगी चाची ने करायी अपनी 5 वर्षीय मासूम भतीजी की हत्या, शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका

Saharanpur Crime News: मासूम बच्ची का कुसूर यह था कि इसने अपनी चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद….

 

सहारनपुर: Saharanpur Crime News- रिश्तों के क़त्ल की एक सनसनीखेज़ ख़बर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से, जहाँ एक रंगीन मिज़ाज चाची ने अपनी 5 वर्षीय भतीजी की ही हत्या करा दी और बच्ची के शव को एक बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया।

Saharanpur Crime News

बताया जा रहा है कि इस मासूम बच्ची का कुसूर यह था कि इसने अपनी चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद चाची को अपनी करतूतों का भेद खुलने का डर सताने लगा तो चाची ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भतीजी का गला घोंटकर मार दिया। (Saharanpur Crime News)

इसके बाद दोनों ने बच्ची के शव को बोरी में भरकर घर के ही पीछे एक तालाब के पास फेंक दिया था। लेकिन पुलिस ने सोमवार को मासूम बच्ची की लाश को तालाब से बरामद कर लिया और बच्ची की चाची और उसके प्रेमी दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ये घटना सहारनपुर के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के गाँब भाभरी की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। (Saharanpur Crime News)
ये भी पढ़ें: मुम्बई के घाटकोपर क्षेत्र में 250 टन का होल्डिंग गिरा, 14 मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल

You may also like...