Saharanpur Crime News: सहारनपुर में थाने की फ़र्ज़ी मुहर लगा कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरोह के 6 लोग गिरफ़्तार
Saharanpur Crime News: सहारनपुर में थाने की फ़र्ज़ी मुहर लगा कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरोह के 6 लोग गिरफ़्तार
सहारनपुर: Saharanpur Crime News: सहारनपुर पुलिस को एक ऐसे गिरोह के 6 लोगों को गिरफ़्तार करने में सफ़लता प्राप्त हुई है जो थाने फ़र्ज़ी मुहर लगाकर आरोपियों को कोर्ट से ज़मानत दिलाने का काम कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। आरोप है कि यह गिरोह फ़र्ज़ी डाक्यूमेंट्स और पेशेवर ज़मानतियों के ज़रिये कोर्ट से आरोपियों को ज़मानत दिलाने का धंधा कर रहे थे।
सहारनपुर पुलिस के अनुसार, पुलिस ने मुख़बिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अन्जाम देते हुए सहारनपुर SBD चौराहे से 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। जिनके नाम राजबल, बालेन्द्र, ओम कैलाश, राजपाल, अरविन्द और आज़ाद हैं। जबकि इस मामले से जुड़े 9 अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। (Saharanpur Crime News)
इस सम्बंध में सहारनपुर एस०पी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि “इस मामले की जाँच में पता चला कि यह गिरोह कोर्ट में पेशेवर ज़मानतियों के माध्यम से फ़र्ज़ी ज़मानते कराने का काम करता आ रहा था। ज़मानत की तस्दीक़ के लिये यें लोग थाने की फ़र्ज़ी मुहर का प्रयोग कर रहे थे, और बिना किसी थाने की पुष्टि के सीधे कोर्ट में ज़मानत ले ली जाती थी।” (Saharanpur Crime News)
उन्होंने बताया कि “इस मामले की जाँच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस गिरोह में कुछ वकील व कोर्ट के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध भी साक्ष्य जुटाने आरम्भ कर दिये हैं।’ उनका कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क न केवल जनकपुरी थानाक्षेत्र बल्कि और अन्य कई क्षेत्रों तक फ़ैला हुआ हथा।” (Saharanpur Crime News)
यह गिरोह प्रति ज़मानत के लिये 40 से 50 हज़ार रुपये वसूलता था, जबकि कुछ बड़ी पार्टियों से यें लोग इससे अधिक रक़म वसूल लेते थे। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार इस गिरोह की गतिविधियां इतनी योजनाबद्ध थी कि ज़मानत तस्दीक़ के लिये दस्तावेज़ थाने में जमा ही नहीं किये जाते थे बल्कि फ़र्ज़ी मुहर से फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार करके ये लोग सीधे कोर्ट में प्रस्तुत कर देते थे।
स्रोत: Aajtak