Saharanpur News: सहारनपुर में क़र्ज़ के बोझ तले दबे पिता ने पत्नी और 3 बच्चों को खिलाया ज़हर, खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास

Saharanpur News:

सहारनपुर: Saharanpur News- यूपी के सहारनपुर जनपद में क़र्ज़ के बोझ तले दबे में एक व्यक्ति ने पत्नी व 3 बच्चों को ज़हर खिलाकर खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में पत्नी और 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी, 2 बच्चों और पिता का उपचार चल रहा है, जिनमें पिता की हालत गम्भीर बनी हुई है।

Saharanpur News

इस संबंध में सहारनपुर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम जिंदल ने बताया कि “कोतवाली देहात के नन्दी फ़िरोज़पुर गाँव निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग विकास कुमार ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी रजनी और 3 बच्चों..6 वर्षीय परी, 3 वर्षीय पलक व डेढ़ वर्षीय विवेक को कोई ज़हरीला पदार्थ खिला दिया, और खुद भी विकास कुमार ज़हर खा लिया।

इस घटना में रजनी व सबसे छोटे बच्चे विवेक की मौत हो गयी है। एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती परिवार के मुखिया विकास कुमार की भी हालत बेहद नाज़ूक बनी हुई है। जबकि परी और पलक दोनों बच्चों का एक बाल रोग चिकित्सक के उपचार चल रहा है। (Saharanpur News)

बताया जा रहा है कि विकास कुमार और उसकी पत्नी रजनी ने 8 फाइनेंस कम्पनियों से 5 लाख रूपये का क़र्ज़ ले रखा था। पिछले 6 महीने से उनके द्वारा ऋण की कोई किश्त जमा न करने के कारण उन पर फाइनेंस कम्पनियों का भारी दबाव बना हुआ था। जिसके चलते विकास कुमार बहुत परेशान था। और इसी परेशानी के चलते विकास कुमार ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, इस परिवार के यें सभी लोग गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में सडक किनारे बेहोशी की स्तिथि में पड़े मिले। जब ननहेड़ा बुड्ढ़ाखेड़ा ग्राम निवासी टैक्सी चालक बाबर ने इन सभी को सड़क किनारे तड़पता देखा तो उसने सभी को अपनी कार से हरोड़ा CHC में भर्ती कराया। (Saharanpur News)

यहाँ डॉक्टरों द्वारा सभी की हालत नाज़ुक देखते हुए सहारनपुर ज़िला हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया गया, और फ़िर ज़िला हॉस्पिटल से इन्हें मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया। इस दौरान सबसे छोटे डेढ़ वर्षीय बच्चे विवेक ने दम तोड़ दिया, और देर रात विकास कुमार की पत्नी रजनी की भी मृत्यु हो गयी। जबकि विकास और 2 बच्चों का उपचार जारी है। (Saharanpur News)

ये भी पढ़ें: अपनी ही सरकार के विरोधी हुए बीजेपी नेता संजीव बालियान, कहा ‘मुझ पर हमला हुआ तो अधिकारी होंगे इसके ज़िम्मेदार’

व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...