Saharanpur News: सहारनपुर में कुत्तों के झुण्ड ने 9 वर्षीय बच्चे को नोच नोचकर मार डाला

Saharanpur News:

सहारनपुर: Saharanpur News- सहारनपुर जनपद के थानाक्षेत्र रामपुर मनिहारन में मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुण्ड ने 9 साल के एक बच्चे को बुरी तरह से नोच नोचकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘PTI-भाषा’ को बताया कि “रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के गाँव इस्लामनगर में मदन कश्यप का 9 वर्षीय बेटा पुरूषोत्तम कश्यप खेलने के लिए खेतों में गया था कि तभी आवारा कुत्तों के एक झुण्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया।

Saharanpur News

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया, कि “कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से काटा और उसके शरीर को बुरी तरह नोच डाला। कुत्तों ने बच्चे के माँस के साथ साथ उसकी खोपड़ी के कुछ हिस्सों को भी काट डाला। कुत्तों ने बच्चे के शरीर के कई हिस्सों को गम्भीर रूप से क्षत विक्षत कर दिया।” (Saharanpur News)

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन के अनुसार, बच्चे की चीख पुकार सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौक़े पर पहुँचे और पथराव करके जैसे कैसे कुत्तों को भगाया। लेकिन तब तक बच्चा पुरूषोत्तम गम्भीर रूप से घायल हो चुका था। लोगों ने तुरन्त बच्चे को अति गम्भीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। (Saharanpur News)

स्रोत: IBC 24

ये भी पढ़ें: झील में गिरे एक व्यक्ति को बचाने गये 4 लोगों सहित 5 की डूबने से मौत

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...