Sambhal Crime: फ़ीते से नापकर होती थी लड़कियों की सप्लाई, सम्भल के धनवर्षा गैंग में मथुरा की यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर व लाइब्रेरियन भी शामिल

Sambhal Crime: एडिशनल एस.पी अनुकृति शर्मा व सी.ओ प्रदीप सिंह की मौजूदगी में सम्भल एस.पी के.के बिश्नोई ने इस ‘धनवर्षा गैंग’ का पर्दाफ़ाश कर कार्यवाही आगे बढ़ाई तो अब धनारी पुलिस ने इसी ‘धनवर्षा गैंग’ में शामिल मथुरा की यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन व इनफॉरमेशन साइंस के प्रोफ़ेसर दशरथ सिंह को अरेस्ट किया है….

सम्भल: Sambhal Crime- उत्तर प्रदेश के संभल से तंत्र विद्या की आड़ में यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मथुरा की एक यूनिवर्सिटी में इनफॉर्मेशन साइंस के प्रोफ़ेसर और लाइब्रेरियन को अरेस्ट किया है, जो कथित ‘धनवर्षा गैंग’ का सदस्य था। यह प्रोफ़ेसर तंत्र-मंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों की लम्बाई फ़ीते से नापकर फ़िर उन्हें अपने ‘धन वर्षा’ गैंग में शामिल करता था।

Sambhal Crime

पुलिस ने जब उसके मोबाइल फ़ोन की जाँच की तो उसके फ़ोन में कई आपत्तिजनक वीडियोज़, तस्वीरें और चैट्स मिली। इनके अलावा आरोपी के मोबाइल फ़ोन से कुछ फॉर्म भी मिले हैं, जिन्हें भरवाने के बाद ही लड़कियों को गैंग में शामिल किया जाता था। आपको बता दें कि संभल पुलिस ने 28 मार्च को तंत्र-मंत्र विद्या और धन  की बारिश के नाम पर यौन शोषण करने वाले एक ‘धनवर्षा गैंग’ में शामिल 14 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था, इनमें एक स्टेशन मास्टर भी शामिल है। (Sambhal Crime)

आरोपियों के मोबाइल फ़ोन से बहुत सी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियोज़, तस्वीरें और तंत्र-मंत्र विद्या में प्रयोग होने वाले दो मुँहे साँप, उल्लू और कछुओं के वीडियोज़ भी बरामद हुए थे। यें लोग धन का लालच देकर परिवारों को अपने झाँसे में ले लेते थे और फ़िर परिजनों की मर्ज़ी से बन्द कमरे में ले जाकर लड़कियों के प्राइवेट की पूजा करने के नाम पर घिनौनी करतूत करते थे और आपत्तिजनक वीडिओज़ बनाकर पोर्न साइट्स को बेचते थे। इस गैंग ने लगभग 200 लड़कियों के साथ ऐसा ही कुकृत्य किया है। (Sambhal Crime)

इस संबंध में विगत 28 मार्च को एडिशनल एस.पी अनुकृति शर्मा व सी.ओ प्रदीप सिंह की मौजूदगी में सम्भल एस.पी के.के बिश्नोई ने इस ‘धनवर्षा गैंग’ का पर्दाफ़ाश कर कार्यवाही आगे बढ़ाई तो अब धनारी पुलिस ने इसी ‘धनवर्षा गैंग’ में शामिल मथुरा की यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन व इनफॉरमेशन साइंस के प्रोफ़ेसर दशरथ सिंह को अरेस्ट किया है। इस धनवर्षा गैंग में यूनिवर्सिटी का लाइब्रेरियन भी लड़कियों के यौन शोषण के लिये लड़कियों को सप्लाई करने का कार्य कर रहा था। (Sambhal Crime)

सम्भल पुलिस ने मथुरा यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर व लाइब्रेरियन दशरथ सिंह को अरेस्ट कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि यह लाइब्रेरियन ‘धनवर्षा गैंग’ में लड़कियों को तान्त्रिक गुरू तक भेजने का कार्य करता था। लेकिन इससे पहले यह लाइब्रेरियन लड़कियों की की लम्बाई नापने के लिये एक फार्म भरवाता था। और जो लड़की 5 फीट 6 इंच लम्बी होती थी, उसकी फिज़िकल नाप करके अपने गैंग में शामिल करते थे। इसके बाद उन्हें मंत्र गुरु के पास भेज दिया जाता था। (Sambhal Crime)

पुलिस ने इस आरोपी प्रोफ़ेसर व लाइब्रेरियन के मोबाइल फ़ोन से लड़कियों की लम्बाई नापते हुए वीडियोज़, धनवर्षा कराते हुए वीडियोज़ और कुछ लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियोज़ और फोटोज़ बरामद किये हैं। इन वीडियोज़ और फोटोज़ में लड़कियां निर्वस्त्र अवस्था में फ़र्श पर पड़ी दिखायी दे रही हैं और इनके पास तंत्र-मंत्र क्रिया का कुछ सामान भी रखा हुआ है। हालांकि पुलिस ने यूनिवर्सिटी से भी किसी लड़की को लाने जैसी बात की जानकारी से इनकार किया है। (Sambhal Crime)

एस.पी ने बताया कि “आरोपियों के मोबाइल से 350 लड़कियों और बच्चियों के फोटोज़ मिले हैं, लेकिन इनका शारीरिक यौन शोषण हुआ है या नहीं, इसकी जाँच की जा रही हैं। अभी तक किसी लड़की ने भी सामने आकर अपना कोई ऐसा बयान दर्ज नहीं कराया है। लेकिन पुलिस के द्वारा इन लड़कियों और बच्चियों को मोटिवेट किया जा रहा है, ताकि अगर बच्चियों का यौन शोषण हुआ है तो वे आगे आकर अपने बयान दर्ज करा सकें। अन्यथा इसी केस के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी।

स्रोत: Aajtak

ये भी पढ़ें: यूपी के सम्भल में लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा और तंत्र-मंत्र के नाम पर लड़कियों के साथ घिनौनी करतूत, 14 आरोपी गिरफ़्तार  

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...