Sambhal News: सम्भल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान एक तिलकधारी करने लगा पूजा, पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से कमज़ोर बताया
Sambhal News: सम्भल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान एक तिलकधारी करने लगा पूजा, पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से कमज़ोर बताया
सम्भल: Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद चर्चा में हैं। जुमे की नमाज के दिन आज विवाद तब हो गया, जब मेन गेट के सामने एक युवक आया और पूजा करने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और बाद में यह भी बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के सम्भल की जामा मस्जिद को लेकर आज हुए इस विवाद पर SSP श्रीशचन्द्र व SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि ” एक युवक को हिरासत में लिया गया है जो वहीं का स्थानीय निवासी है। युवक मन्दबुद्धि लग रहा है। फ़िलहाल युवक पुलिस हिरासत में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।” (Sambhal News)
उधर हिरासत में लिये हुए संदिग्ध युवक का कहना है कि “वह भोलेनाथ की पूजा कर रहा था, तो मस्जिद के सामने पूजा करने के दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया था।” अब सम्भल पुलिस संदिग्ध यह जानने का प्रयास कर रही है कि आख़िर उसने मस्जिद के ही सामने पूजा करने का प्रयास क्यों किया? जबकि उक्त संदिग्ध युवक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह मस्जिद के बाहर भोलेनाथ की पूजा कर रहा था।’ (Sambhal News)
इस दौरान जब युवक से यह पूछा गया कि क्या वह मस्जिद में जाने की कोशिश कर रहा था, तो उसका कहना था कि मस्जिद में जाने की अनुमति ही नहीं है। युवक का कहना था कि वह तो बाहर बस पूजा कर रहा था। युवक ने अपने मत्थे पर त्रिपुंड लगा रखा था और गले में भगवा गमछा धारण किये हुए था। (Sambhal News)
आपको बता दें कि यूपी के सम्भल की जामा मस्जिद को लेकर उस समय विवाद शुरु हुआ था जब कुछ हिन्दुत्वादियों ने दावा किया था कि इस स्थान पर पहले हरिहर मन्दिर था और उस मन्दिर को तोड़कर ही यह मस्जिद बनायी गयी थी। जिसको लेकर तत्काल निचली अदालत ने मामले की सुनवायी करते हुए सर्वे का आदेश दे दिया था और सम्भल में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन, हरियाणा की राजनीति में बड़ा नाम थे चौटाला