Sambhal News: यूपी के सम्भल में पुलिस हिरासत में व्यक्ति इरफ़ान की मौत, आक्रोशित लोगों ने घेरी पुलिस चौकी
Sambhal News:
सम्भल: Sambhal News- इन दिनों यूपी के सम्भल ज़िला ख़ूब सुर्ख़ियों में है। यहाँ आये दिन घरों पर बुलडोज़र, विद्युत विभाग, राजस्व आदि विभागों द्वारा ख़ूब कार्यवाही की जा रही है और रोज़ बड़ी संख्या में आरोपियों की धर पकड़ हो रही है। इसी बीच अब ख़बर आयी है कि सम्भल में पुलिस हिरासत में एक मुस्लिम व्यक्ति इरफ़ान की मृत्यु होने पर बवाल खड़ा हो गया है।
कथित तौर पर पुलिस की कस्टडी में हुई व्यक्ति की मौत के बाद यहाँ लोगों में आक्रोश पनप गया है। ग़ुस्साये लोगों ने पुलिस चौकी को घेरकर जमकर हँगामा काटा। हालाँकि इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग और परिजन व्यक्ति की पुलिस में हिरासत में मौत होने का आरोप लगाते हुए हँगामा करते रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृत व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर टार्चर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस व्यक्ति को किसी लेनदेन के एक मामले में पूछताछ के लिये चौकी में लायी थी, और पुलिस द्वारा टॉर्चर करने के चलते व्यक्ति इरफ़ान की मौत हो गयी। (Sambhal News)
इस घटना की जानकारी मिलते ही सम्भल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचन्द्र और CO कुलदीप कुमार मौक़े पर पहुँचे और किसी तरह से परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। जानकारी के अनुसार, सम्भल के मोहल्ला खग्गू सराय के रहने वाले 45 वर्षीय इरफ़ान को 4 पुलिस वाले उसके घर से उठाकर पुलिस चौकी पर ले आये थे।
इसके बाद पुलिस चौकी में ही इरफ़ान की हालत बिगड़ गयी और कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी। संभवतः पुलिस चौकी में ही व्यक्ति की मौत होने से पुलिस विभाग में खलबली सी मच गयी। जब इस घटना की जानकारी व्यक्ति के परिजनों को लगी तो लोगों में आक्रोश पनप गया, और बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पर आये और हँगामा करना शुरु कर दिया। (Sambhal News)
मृत व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व ही इरफ़ान का ऑपरेशन हुआ था। पुलिस वालों ने इरफ़ान को दवाई भी नहीं खाने दी, और उसे ज़बरदस्ती पकड़कर पुलिस चौकी ले गये। जहाँ इरफ़ान की मौत हो गयी। अब मृत व्यक्ति के परिजनों की माँग है कि जो भी 4 पुलिस वाले इरफ़ान को उठाकर चौकी लाये थे उनके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाये।
मीडिया रिपोर्ट्स में सम्भल के एस.पी कृष्ण बिश्नोई के हवाले से बताया जा रहा है कि “आज सुबह लगभग 11:30 बजे शफ़ीक़ बेगम नाम की एक महिला ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी थी कि उसका बेटा प्रतिदिन उसके साथ मार-पीट करता है। और घर में उसका जो हिस्सा है, उसने उसके 6 लाख रुपये इरफ़ान के माध्यम से दे दिये गये हैं। लेकिन बावजूद इसके वह न पैसे लौटा रहा है और न ही वह घर छोड़कर जा रहा है। (Sambhal News)
एसपी के अनुसार, इसी प्रार्थना पत्र को लेकर व्यक्ति इरफ़ान को पकड़कर पुलिस चौकी लायी थी। इस दौरान इरफ़ान ने दवाई खाने की बात कही तो उसे दवाई खाने दी गयी थी, लेकिन इसके बाद उसने छाती में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उसे उसके बेटे के साथ पुलिस चौकी से ही हॉस्पिटल जाने दे दिया गया। जहाँ पर उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी।” (Sambhal News)
एस.पी कृष्ण बिश्नोई ने आगे बताया कि इसके बाद इरफ़ान के शव को पुलिस चौकी पर लाया गया, और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। लेकिन प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से ही मौत होने की आशंका है। (Sambhal News)
स्रोत: Hindustan
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।