Sandeshkhali New Update: संदेशखाली बवाल के बीच अब एक और गैंगरेप पीड़ित ने कराया मामला दर्ज, टीएमसी नेताओं पर कथित तौर पर गैंगरेप का आरोप

Sandeshkhali New Update: बंगाल के सन्देशखाली मामले में अब तक 2 महिलाओं द्वारा मामले दर्ज कराये जा चुके हैं। बंगाल DGP राजीव कुमार ने खुद संदेशखाली का दौरा किया है। इस मामले में बंगाल के DGP ने कहा कि “जिन्होंने भी क़ानून को तोड़ा है, वे सभी गिरफ़्तार होंगे…

 

कोलकाता: Sandeshkhali New Update- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर हँगामा मचा हुआ है, लेकिन अब इसी बीच एक और महिला द्वारा गैंगरेप का मामला दर्ज करवाने के साथ ही यह मामला और तूल पकड़ने जा रहा है।

Sandeshkhali New Update

इस मामले में अब तक 2 महिलाओं द्वारा मामले दर्ज कराये जा चुके हैं। बंगाल DGP राजीव कुमार ने खुद संदेशखाली का दौरा किया है। इस मामले में बंगाल के DGP ने कहा कि “जिन्होंने भी क़ानून को तोड़ा है, वे सभी गिरफ़्तार होंगे। (Sandeshkhali New Update)

बता दें कि आजकल संदेशखाली इसलिये सुर्खियों में है, क्योंकि यहाँ कथित तौर पर सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी नेताओं पर ग़रीबों किसानों की भूमि पर क़ब्ज़ा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने आरोप लगाये गये हैं। (Sandeshkhali New Update)

यहाँ भाजपा टीएमसी के नेता शाहजहाँ सहित सभी आरोपी नेताओं की अरेस्टिंग की डिमाण्ड की जा रही है। (Sandeshkhali New Update)
ये भी पढ़ें: CBI की रेड के बाद सत्यपाल मलिक ने कहा ‘मेरे पास 4 या 5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा..’

You may also like...