Sanjay Nishad News: ‘मुसलमान खुद इस मस्जिद को हटा लें अन्यथा निषाद समाज ग़ुस्से में आ गया तो’..-योगी के मन्त्री की मुसलमानों को ख़ुलेआम धमकी
Sanjay Nishad News:
प्रयागराज: Sanjay Nishad News- उत्तर प्रदेश में अब एक मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूपी की योगी सरकार के मन्त्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मुलसमानों को खुलेआम धमकी देते हुए माँग की है कि मुसलमान श्रृंगवेरपुर में निषादराज क़िले के समीप स्तिथ मस्जिद को खुद हटा लें।अन्यथा यदि निषाद ग़ुस्से में आ गये तो मस्जिद को खुद ही हटा देंगे।
संजय निषाद ने प्रयागराज में मुसलमानों से कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि “किसी भी विवादित स्थान पर इबादत करना गुनाह है, इसलिये मुसलमान इस मस्जिद स्वयं ही से हटा लें। यदि मुसलमान मस्जिद नहीं हटायेंगे तो निषाद समाज लोकतान्त्रिक तरीक़े से मस्जिद को हटाने के लिये कार्यवाही करेंगे।”
संजय निषाद ने कहा कि “निषाद राज का क़िला त्रेता युग का है। उस समय यहाँ इस्लाम धर्म नहीं था, इसलिये बाद में जान-बूझकर क़िले पर मस्जिद बनायी गयी।” उन्होंने कहा कि “हम मुसलमानों के लिये किसी अन्य स्थान पर सोने की ईट देकर मस्जिद बनवा देंगे।” (Sanjay Nishad News)
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मन्त्री संजय निषाद ने हाल ही में सार्वजनिक स्थानों पर मुसलमानों द्वारा नमाज़ अदा करने को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा ता कि “अगर मस्जिद में जगह नहीं है तो बाहर नमाज़ पढ़ना मजबूरी हो जाती है, ऐसे में निश्चित रूप से पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिये। ऐसी स्थिति में पुलिस को जगह उपलब्ध करानी चाहिये।”
मन्त्री संजय निषाद ने कहा कि “क़ानून व्यवस्था बनाये रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। धार्मिक आयोजनों को शान्तिपूर्ण से से सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।” (Sanjay Nishad News)
स्रोत: News18 India
ये भी पढ़ें: महाकुम्भ 2025 की स्टार मोनालिसा के डायरेक्टर पर रेप का केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा किया गिरफ़्तार
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।