Sant Kabir Nagar News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद पुरुषों में नीले ड्रम का ख़ौफ़, पति ने डर के मारे पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड के साथ ही करा दी शादी
Sant Kabir Nagar News: जब युवक बबलू से इस बारे में पूछा गया कि “उसने ऐसा क्यों किया? तो इसके जवाब में उसने कहा कि “बस उसने अपनी जान बचाने के लिये किया है। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसका भी हाल हो जैसा मेरठ में सौरभ के साथ हुआ है…
संतकबीरनगर: Sant Kabir Nagar News- यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद अब पुरुषों में नीले ड्रम को लेकर ख़ौफ़ पैदा हो गया है। इसका एक नमूना देखने को मिला यूपी के संत कबीर नगर में, जहाँ जनपद के गाँव कटार जोत के एक बबलू नाम के युवक ने इस प्रकार की वारदात से बचने के लिये एक ऐसा रास्ता निकाला जिसे देखकर लोग हैरान रह गये।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यहाँ युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके ही प्रेमी से करवा दी। यूपी के संत कबीर नगर के कटार जोत गाँव निवासी बबलू नाम के युवक की शादी वर्ष-2017 में गोरखपुर जनपद की एक युवती से हुई थी। बताया जा रहा है कि बबलू दूसरे राज्य में मजदूरी करता था। लेकिन एक दिन बबलू को पता चला कि उसकी पत्नी का गाँव के ही में किसी विकास नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। (Sant Kabir Nagar News)
बबलू को पहले तो इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, और सोचा कि शायद ये अफ़वाह हो। लेकिन उसके मन एक शक ज़रूर हो गया कि कुछ तो बात है जो ऐसी बात सामने आयी है? इसके बाद उसने अपने स्तर से इस बात की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास किया। उसने अपनी पत्नी पर नज़र रखना शुरू कर दिया। लेकिन जब उसे पता चला कि यह कोई अफ़वाह नहीं बल्कि सच है तो वह टूट सा गया। (Sant Kabir Nagar News)
हालाँकि सच्चाई जानने के बाद बबलू को बहुत ग़ुस्सा आया और सोचा कि उसे पत्नी की ख़ूब पिटायी करनी चाहिये क्योंकि उसने उसके साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया। लेकिन फ़िर उसके मन में आया कि जब उसकी पत्नी उसके हाथों से निकल ही गयी है तो मार पिटायी करने से कोई लाभ नहीं होगा। काफ़ी सोच विचार करने के बाद बबलू ने फ़ैसला किया कि उसे अपनी पत्नी का विवाह उसके ही प्रेमी से करवा देना चाहिये। (Sant Kabir Nagar News)
क्योंकि बबलू नहीं चाहता था कि उसका भी हाल मेरठ सौरभ राजपूत जैसा हो और वह भी किसी नीले ड्रम में दफ़न न हो जाये। इसलिये उसने ऐसा कड़ा निर्णय ले लिया। जबकि इन दोनों पति-पत्नी के 2 बच्चे भी हो चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बबलू ने इस बारे में गाँव के बुज़ुर्गों को बताया कि उसने अपनी की शादी उसके प्रेमी के साथ शिव मन्दिर में करवा दी है। (Sant Kabir Nagar News)
कहानी का बड़ा ट्विस्ट:
लेकिन जब युवक बबलू से इस बारे में पूछा गया कि “उसने ऐसा क्यों किया? तो इसके जवाब में उसने कहा कि “बस उसने अपनी जान बचाने के लिये किया है। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसका भी हाल हो जैसा मेरठ में सौरभ के साथ हुआ है। ” हालांकि महिला की नई सास को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। महिला की नई सास का कहना था कि “उसे अपने पहले पति के पास वापस लौट जाना चाहिये।”
क्योंकि महिला के प्रेमी की माँ नहीं चाहती थी कि उसके छोटे बच्चे अपनी माँ के बिना रहें। ऐसे में महिला के पहले पति बबलू ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी धर्म पत्नी को फ़िर से स्वीकार कर लिया और वह अपनी पत्नी को फ़िर से अपने घर वापस ले आया। (Sant Kabir Nagar News)
स्रोत: news24online.com
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।