Sasaram Transformer Fire Tragedy: बिहार के सासाराम में ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी ने ली 3 बच्चों सहित 6 लोगों की जान

Sasaram Transformer Fire Tragedy: बिहार के सासाराम के एक घर में यह आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी है। ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी से पूरे घर में आग लग गयी और घर में मौजूद पूरा ही परिवार इस आग की चपेट में आ गया…

 

सासाराम: Sasaram Transformer Fire Tragedy- एक बड़ी दुःखद ख़बर बिहार के सासाराम से, जहाँ एक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से घर में आग लगने की घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

Sasaram Transformer Fire Tragedy

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना बिहार के सासाराम के इब्राहिमपुर गाँव की है, इस दर्दनाक अग्निकांड में 3 बच्चों, 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गयी है। (Sasaram Transformer Fire Tragedy)

जानकारी के अनुसार घर में यह आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी है। ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी से पूरे घर में आग लग गयी और घर में मौजूद पूरा ही परिवार इस आग की चपेट में आ गया। (Sasaram Transformer Fire Tragedy)

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव का कार्य शुरु किया गया।
ये भी पढ़ें: बिहार के सीवान में ट्रेन से कटकर 4 की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल, गेँहू काटने के बाद घर लौट रही थी महिलाएं

You may also like...