SBSP Leader Murder: यूपी में सुभासपा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की चाकुओं से गोदकर हत्या, ससुर के 10 दिन बाद हुई नन्दिनी की हत्या
SBSP Leader Murder: सुभासपा की प्रदेश महासचिव के ससुर बालकिशन की मौत की पुलिस जाँच कर ही रही थी कि इसी बीच आज 10 दिन बाद बालकिशन की पुत्रवधू और सुभासपा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की भी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी…
संतकबीरनगर: SBSP Leader Murder- यूपी के संतकबीरनगर में अब से 10 दिन पहले सुभासपा की महासचिव नन्दिनी राजभर के 50 वर्षीय ससुर बालकिशन की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने के बाद आज सुभासपा की महासचिव नन्दिनी राजभर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि बालकिशन ने किसी को ज़मीन बेची थी, लेकिन ज़मीन ख़रीदने वाले उन्हें ज़मीन का पैसा नहीं दे रहे थे। और इसी विवाद में कथित तौर पर बालकिशन की हत्या कर दी गयी। हालाँकि पुलिस की जाँच में आत्महत्या का नाम नाम नहीं है। (SBSP Leader Murder)
अभी बालकिशन की मौत की पुलिस जाँच कर ही रही थी कि इसी बीच आज 10 दिन बाद बालकिशन की पुत्रवधू और सुभासपा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की भी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी है। बदमाशों ने नन्दिनी की उनके ही घर में घुसकर इस घटना को अन्जाम दिया है। (SBSP Leader Murder)