Seema Haider Beating Viral Video Truth: सीमा हैदर के चेहरे पर चोट के निशान, आँखों के नीचे नील…क्या सीमा और सचिन के बीच हुई मारपीट?
Seema Haider Beating Viral Video Truth: आजकल सोशल मीडिया पर सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में सीमा (पूर्व नाम सीमा हैदर) अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नज़र आ रही है। इस वीडियो को…
वायरल: Seema Haider Beating Viral Video Truth: PUBG गेम के माध्यम से सचिन के क़रीब आयी सीमा हैदर, और फ़िर अपने प्रेमी सचिन के लिये पाकिस्तान से भारत आयी और दोनों की शादी होने के बाद सुर्खियों में आयी सीमा हैदर अब फ़िर से सुर्खियों में आ गयी है।

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में सीमा (पूर्व नाम सीमा हैदर) अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाती नज़र आ रही है। इस वीडियो को सचिन और सीमा के बीच मारपीट के नाम से सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल किया जा रहा है। (Seema Haider Beating Viral Video Truth)
जबकि सीमा के वकील ए.पी सिंह का कहना है कि, यह वीडियो बिल्कुल फ़र्ज़ी है, जो कि पाकिस्तान में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सिस्टम का प्रयोग करके बनाया गया है, और इस वीडियो का असली सीमा से कोई लेनादेना नहीं है। सीमा के वकील ए.पी सिंह ने इस वीडियो को पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल के माध्यम से वायरल किया गया है। (Seema Haider Beating Viral Video Truth)
सीमा के वकील ए.पी सिंह के अनुसार, यह वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा (पूर्व नाम) का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से फ़र्ज़ी और भ्रामकता फ़ैलाने वाली है।” सीमा के वकील ए.पी सिंह का कहना है कि सीमा और सचिन के बीच में कोई भी झगड़ा नहीं हुआ है।” (Seema Haider Beating Viral Video Truth)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सीमा के वकील के अलावा पुलिस द्वारा सीमा से बातचीत करने के बाद बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है।” हालाँकि सीमा और सचिन ने इस वायरल वीडियो के संबंध में सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया दी है या नहीं मालूम नहीं। (Seema Haider Beating Viral Video Truth)
ये भी पढ़ें: नोएडा के GIP मॉल के वाटर पार्क में नहाने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, दोस्तों संग गया था नहाने