Sonia Gandhi In Trouble: सोनिया गाँधी के विरुद्ध कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कह दिया था ‘बेचारी’
Sonia Gandhi In Trouble:
पटना: Sonia Gandhi In Trouble- काँग्रेस की प्रमुख नेता सोनिया गाँधी के विरुद्ध बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जनपद की कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है। इस शिकायत में सोनिया गाँधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में ‘बेचारी’ कहने की बात कही गयी है। शिकायत में वकील सुधीर ओझा द्वारा कोर्ट को FIR दर्ज करने का निर्देश देने की माँग की गयी है।
इस शिकायत में सोनिया गाँधी के अलावा काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को भी सह आरोपी बनाया गया है। वकील सुधीर ओझा ने CJM (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि “सोनिया गाँधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘बेचारी’ कहकर अपमनित करने का कार्य किया है। (Sonia Gandhi In Trouble)
शिकायत में कहा गया कि “सोनिया गाँधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिये ऐसे शब्द का प्रयोग करना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। शिकायत में कहा गया कि “जब सोनिया गाँधी ने ऐसा कहा था तक उनके साथ राहुल गाँधी और प्रियंका भी वहीं मौजूद थे।इसलिये उन्हें भी इस मामले में सह आरोपी बनाया जाना चाहिये।”
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, कोर्ट अब इस मामले की सुनवायी 10 फ़रवरी को करेगी। बता दें कि बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में लगभग 1 घण्टे का अभिभाषण दिया था। इसके बाद जब सोनिया गाँधी सदन के बाहर आयी तो पत्रकारों ने सोनिया गाँधी से उनकी प्रतिक्रिया पूछी थी, इस पर सोनिया गाँधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘बेचारी अन्त तक बहुत थक गयी थी’ (Sonia Gandhi In Trouble)
इन्ही शब्दों को आधार बनाकर अब सोनिया गाँधी के विरुद्ध कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी गयी है। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर काँग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए सोनिया गाँधी से माफ़ी माँगने की माँग कही जा रही थी, लेकिन अब बात क़ानूनी कार्यवाही तक आ पहुँची है। इस मामले की सुनाई 10 फ़रवरी को होनी है। (Sonia Gandhi In Trouble)
ये भी पढ़ें: सहारनपुर राजकीय पॉलिटेक्निक हॉस्टल में लटका मिला छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।