Tirupati Temple Incident: आंध्रप्रदेश के तिरुपति मन्दिर में टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत
Tirupati Temple Incident:
आंध्र प्रदेश: Tirupati Temple Incident-आंध्रप्रदेश के तिरुपति मन्दिर में टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत होने और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, तिरुमाला वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम टोकन जारी करने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान विष्णु के निवास तिरुपति में दर्शन के लिये वितरण हो रहे टोकन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक साथ टोकन लेने आये श्रद्धालुओं में अचानक भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि कई श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यहाँ अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम व पद्मावतीपुरम में श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई थी, और श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण इन लम्बी लम्बी कतारों में अचानक भगदड़ मच गयी। (Tirupati Temple Incident)
ये भी पढ़ें: जब बन्दर इंसानों की तरह छत पर बैठकर स्टाइल से उड़ाने लगा पतंग, देखिये वायरल वीडियो
व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।