Train Ran Without Driver In Kathua: OMG! जम्मू कश्मीर के कठुआ में बिना ड्राइवर के ही 84 किमी तक सरपट दौड़ी ट्रेन,रेलवे में मची अफ़रातफ़री,जाँच के हुए आदेश
Train Ran Without Driver In Kathua: OMG! जम्मू कश्मीर के कठुआ में बिना ड्राइवर के ही 84 किमी तक सरपट दौड़ी ट्रेन,रेलवे में मची अफ़रातफ़री,जाँच के हुए आदेश
कठुआ: Train Ran Without Driver In Kathua- एक हैरान कर देने वाली ख़बर जम्मू कश्मीर से, जहाँ कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट के ही पठानकोट की ओर सरपट दौड़ने लगी, और लगभग 84 किलोमीटर दूर तक बिना ड्राइवर के ही दौड़ती रही।
यह घटना आज रविवार की सुबह लगभग 07.10 बजे की बतायी जा रही है, जब जम्मू के कठुआ में लोको पायलट ने मालगाड़ी संख्या-14806R को स्टेशन पर रोका था, और लोको पायलट ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया, इसी बीच अचानक मालगाड़ी चल पड़ी औरा तेज़ स्पीड़ पकड़ ली। (Train Ran Without Driver In Kathua)
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन ढलान की वजह से बिना ड्राइवर के ही चलने लगी और तेज़ स्पीड पकड़ ली। इस घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कम्प सा मच गया, और रेलवे ने आनन फ़ानन में कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को जंबात के मुकेरियां में ऊँची बस्सी के पास रोक लिया गया। (Train Ran Without Driver In Kathua)
मीडिया रिपोर्ट्स में जम्मू रेलवे डिवीज़नल ट्रैफिक मैनेजर के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले की जाँच शुरु कर दी गयी है। (Train Ran Without Driver In Kathua)
स्रोत: News Mail Today
ये भी पढ़ें: यूपी के कौशाम्बी की पटाख़ा फ़ैक्टरी में विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी