UP Madrasas Funding News: अगर मदरसों को चन्दा लेने का अधिकार नहीं तो आश्रमों की भी फंडिंग रोकी जाये”: मौलाना सुफ़ियान
UP Madrasas Funding News: मौलाना सुफ़ियान ने कहा कि “अगर मदरसों पर कार्यवाही पैमाना फंडिंग है, तो फ़िर देश में यह क़ानून बना देना चाहिये कि किसी भी बाहरी देश से मदरसों, आश्रमों या स्कूलों को फंड न दिया जाये…
लखनऊ: UP Madrasas Funding News- उत्तर प्रदेश में चल रहे कथित अवैध 13 हज़ार मदरसों पर योगी सरकार द्वारा कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। इन मदरसों आरोप है कि खाड़ी देशों से हवाला के ज़रिये इन मदरसों की फंडिंग दी जा रही है।
इन 13 हज़ार मदरसों की यूपी सरकार द्वारा SIT के ज़रिये जाँच करायी जा रही थी, अब राज्य की SIT ने यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही इन 13 हज़ार कथित अवैध मदरसों के विरुद्ध कार्यवाही कर सकती है। (UP Madrasas Funding News)
अगर योगी सरकार इन मदरसों पर कार्यवाही करती है तो राज्य के 13 हज़ार कथित अवैध मदरसे बन्द हो सकते हैं। जो कि सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय को अपने बच्चों को दी जाने वाली दीनी शिक्षा से वंचित रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। (UP Madrasas Funding News)
इसी सिलसिले में मौलाना सूफ़ियान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “मदरसे इस्लामिया इस मुल्क़ की ज़िहालत को दूर करने में बड़े स्तर पर अपने कोशिशों को अंजाम दे रहे है। जहाँ तक मदरसों के सोर्स ऑफ़ इनकम का ताल्लुक़ है, तो यह बात पहले भी कही जा चुकी है, कि इस्लामिक मदरसों का सोर्स ऑफ़ इनकम आवामी चन्दा ही होता है…
जो मुसलमान अपनी मज़हब की बुनियाद पर अपनी आमदनी की ज़क़ात देते हैं, या ख़ैरात देना चाहते हैं तो वे अपनी ज़कात या ख़ैरात की रक़म मदरसों को देते हैं। और इसी रक़म से यें मदरसे चलते आ रहे हैं। यें वे मदरसे हैं जो मुल्क़ के अन्दर से जिहालत को दूर करने में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं।” (UP Madrasas Funding News)
मौलाना सुफ़ियान का कहना है कि “अगर मदरसों पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि…इस्लामिक मदरसों की फंडिंग खाड़ी देशों से हो रही है? तो यह एक ग़ैर मुनासिब बात है। लेकिन अगर मदरसों पर कार्यवाही का पैमाना फंडिंग है….
तो फ़िर देश में यह क़ानून बना देना चाहिये कि किसी भी बाहरी देश से मदरसों, आश्रमों या स्कूलों को फंड न दिया जाये और न ही विदेशों से धन प्राप्त किया जाये।” मौलाना सुफ़ियान ने कहा कि “यह मात्र मदरसों को बदनाम करने का प्रयास है।” (UP Madrasas Funding News)
ये भी पढ़ें: ‘बन्द होनी चाहिये अदालतों में धार्मिक पूजा अर्चना, सिर्फ़ संविधान के सामने झुकें’: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय ओका