US President on India: अब कोई उनकी (भारत की) पोल खोल रहा है, इसलिये अब वो टैरिफ़… डोनाल्ड ट्रम्प का भारत पर बड़ा बयान
US President on India:
नई दिल्ली: US President on India- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया के अन्य देशों के साथ हो रहे व्यापारिक घाटे को कम करने के लिए संबंधित देशों के आयातों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहे हैं। इन देशों में भारत भी शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है। तो वहीं अब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ब्रेइटबार्ट न्यूज़ को दिये एक साक्षात्कार में यह इशारा किया है कि “उन्हें आशा है कि भारत देश अमेरिकी उत्पादों पर जल्द ही अपने टैरिफ़ में कमी कर सकता है।” डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत देश जल्द ही अमेरिका पर लगने वाले टैरिफ़ में कमी करने जा रहा है। लेकिन हम भी 2 अप्रैल को भारत से वही टैरिफ़ चार्ज करेगें जो भारत हम पर लगता है।” (US President on India)
बता दें कि इससे पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि “जो भी देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ़ लगाता है, हम भी 2 अप्रैल से उस देश से उतना ही टैरिफ़ वसूलेंगे।” हालाँकि डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान उनके उस दावे के कुछ दिनों के बाद ही सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत टैरिफ में कमी करने पर सहमत हो गया है।
उन्होंने आगे कहा था कि “भारत हमसे बहुत अधिक टैरिफ़ वसूल करता है… जो कि बहुत अधिक है। इसलिये आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते, लेकिन अब वह (भारत) इस में कमी करने के लिये राज़ी हो गया है, क्योंकि अब उनकी कोई पोल खोल रहा है।” (US President on India)
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के ही दौरान भारत को ‘टैरिफ़ किंग’ की संज्ञा तक दे दी थी। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में सामान बेचने की चुनौतियों का भी ज़िक्र किया था।
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ लगभग-लगभग 100 बिलियन डॉलर्स के व्यापार घाटे की तरफ़ भी इशारा किया, और भारत के साथ एक लम्बे समय से जारी व्यापारिक असंतुलन को ठीक करने के लिये बातचीत करने के घोषणा की। (US President on India)
स्रोत: ABP
ये भी पढ़ें: यूपी में जब भाजपा पार्षद को ही नहीं मिली एम्बुलेंस तो मजबूरन बेटी के शव को ई-रिक्शा से ही घर ले जाना पड़ा