USCIRF About India: ट्रम्प सरकार ने कहा ‘भारत में अल्पसंख्यकों के साथ होता है भेदभाव और दुर्व्यवहार, RAW पर लगे तुरन्त प्रतिबन्ध’

USCIRF About India:

विदेश समाचार: USCIRF About India- मंगलवार यानी 26 मार्च को अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतन्त्रता पर ज्ञान देते हुए भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिन्ता जतायी है। आयोग ने कहा कि “भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर मुस्लिमों और ईसाई समुदायों के साथ भेदभाव और बुरा व्यवहार हो रहा है।”

USCIRF About India

इतना ही नहीं अमेरिकी आयोग ने भारत की जासूस एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के विरुद्ध प्रतिबन्ध लगाने की भी सिफ़ारिश की है। आयोग ने कहा कि “RAW पर आरोप है कि वह सिख अलगाववादियों की हत्या में शामिल है, जबकि यह आरोप बेबुनियाद बताये गये हैं।” (USCIRF About India)

अमेरिका ने यह टिप्पणी भारत की आन्तरिक राजनीति व सुरक्षा सम्बन्धी मामलों में दख़ल देने का एक प्रयास है, जो भारतीय सरकार के लिये विवादास्पद हो सकता है। अब अमेरिका के इस क़दम पर सवाल उठाये जा रहे हैं। क्योंकि स्वयंअमेरिका का इतिहास भी प्रवासियों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन से भरा पड़ा है। (USCIRF About India)

अमेरिका ने दुनियाभर में अपने सख़्त प्रवास नीति के अन्तर्गत प्रवासियों को क्रूर तरीक़े से निपटने के लिये जाने जाते हुए कई बार आलोचनाओं का सामना किया है। इसलिये भारत को धार्मिक स्वतन्त्रता और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सलाह देने वाले अमेरिका के अपने रिकॉर्ड पर भी गम्भीर सवाल उठ रहे हैं। (USCIRF About India)

स्रोत: ABP

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘प्रयागराज में बुलडोज़र एक्शन में गिराये गये घर फ़िर से बनेंगे, यूपी सरकार को लगाई फ़टकार


WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...